राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा : अवैध बजरी खनन के खिलाफ ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपकर लगाई न्याय की गुहार - bhilwara news

भीलवाड़ा जिले में बजरी माफिया के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वे ग्रामीणों से मारपीट कर नदी से अवैध बजरी का दोहन कर रहे हैं. लेकिन पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. ग्रामीणों ने इस संबध में जिला कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है.

भीलवाड़ा की खबर, राजस्थान हिंदी खबर,  rajasthan hindi news
ग्रामीणों से मारपीट कर नदी से कर रहे हैं बजरी खनन

By

Published : Jul 15, 2020, 2:23 PM IST

भीलवाड़ा. सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद भी जिले से गुजरने वाली बनारस, खारी, मानसी और कोठारी नदी में अवैध बजरी का दोहन जारी है. लेकिन कई जगह ग्रामीणों की सजगता के चलते क्षेत्र में बजरी माफिया खनन नहीं कर पा रहे हैं. ऐसा ही मामला भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला.

ग्रामीणों ने अवैध बजरी खनन के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

इस गांव के लोग माफियाओं को बजरी खनन करने नहीं दे रहे हैं, लेकिन बजरी माफिया के हौसले इस कदर बुलंद है कि ग्रामीणों से मारपीट कर बजरी भरकर ले जा रहे हैं. वहीं, पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. जिसको लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

जिला कलेक्ट्रेट पर ज्ञापन देने आए ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे भाजपा के जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा कि भीलवाड़ा जिले के बनास नदी में बजरी माफिया का हौसला काफी बुलंद है. गांव के ग्रामीणों ने एकता के चलते बजरी का अवैध दोहन नहीं होने दिया, लेकिन ये बजरी माफिया ग्रामीणों से मारपीट कर बजरी खनन कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें :बांसवाड़ाः 36 घंटे बाद हुआ युवक का अंतिम संस्कार...3 लाख में हुआ समझौता

वहीं, सोपरा गांव के ग्रामीण हीरालाल ने बताया कि गांव में 10 सालों से बजरी खनन पर रोक लगी हुई है. बावजूद इसके बजरी माफिया उनके साथ मारपीट करके बजरी का दोहन कर रहे हैं. इसी संबंध में उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और कार्रवाई करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details