भीलवाड़ा.जिले के हुरड़ा तहसील के भारलियास में चारागाह भूमि पर दबंगों की ओर से किए गए अतिक्रमण के विरोध में गुरुवार को ग्रामीणों ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते को ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें उन्होंने भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग की है.
ग्रामीण घनश्याम शर्मा ने कहा कि भारलियास गांव के पास से चारागाह भूमि पर दबंगों ने अपना कब्जा जमा रखा है. जिसके कारण हमारे पशुओं को चराने में काफी समस्या सामने आ रही है. हम जब उनका विरोध करते हैं तो वह हमारे साथ अभद्रता जैसा व्यवहार करते हैं. इसके कारण हमने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही अतिक्रमण हटाने की मांग की है.