भीलवाड़ा. प्रदेश में गर्मी की शुरुआत होने के साथ ही पेयजल की आपूर्ति बड़ी चुनौती बनकर खड़ी हो गई है. पेयजल की समस्या से शहर से लेकर ग्रामीण स्तर तक लोग जूझ रहे हैं. इस बीच कई बार लोगों का आक्रोश भी देखने को मिल रहा है. ऐसा ही नजारा भीलवाड़ा जिले के तेली खेड़ा गांव में देखने को मिला. लॉकडाउन के कारण पिछले 15 दिन से पेयजल को तरस रहे ग्रामीणों का गुस्सा शुक्रवार को फूट पड़ा. ग्रामीणों ने चम्बल परियोजना के पम्पिंग स्टेशन पर पहुंचकर मटकियां फोड़कर प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने बताया कि पिछले 3 महीने से पानी की समस्या को लेकर परेशान हो रहे हैं. पहले थोड़ा बहुत पानी मिल जाता था, लेकिन पिछले 15 दिन से पानी ही नहीं आ रहा है. जिसके कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि गांव में एक कुंआ और हैंडपम्प है. लेकिन उसका पानी खारा होने से वह पीने के लायक नहीं है.