भीलवाड़ा. जिले के गुलाबपुरा उपखंड क्षेत्र स्थित हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के खिलाफ फेराफेरी क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों का (Villagers protest against Hindustan Zinc limited) गुस्सा फूट पड़ा. ग्रामीणों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर लंबित मांगों के निराकरण की मांग की. इस संबंध में उन्होंने जिला कलेक्टर आशीष मोदी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान ज्ञापन सौंपने आए ग्रामीणों ने हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह कंपनी नियमों की अवेलना कर रही है. इसके साथ ही किसानों की आवार्ड राशि भी नहीं लौटा रही है. इस समस्या के समाधान के लिए आज ज्ञापन दिया गया है. अगर प्रशासन इस पर कार्रवाई नहीं करता है तो हम कलेक्ट्रेट पर आमरण अनशन करेंगे. वहीं महिलाओं ने कहा कि हम आज नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. धरातल पर कोई मूलभूत सुविधा हमें नहीं मिल रही हैं.
प्रदर्शन के दौरान उन्होंने मांग की कि हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की ओर से वर्ष 2013 में की अवार्ड राशि रीको को जमा करवाने के साथ ही जिन किसानों को अवार्ड से बाहर किया गया उनको क्षति पूर्ति राशि का भुगतान , वर्ष 2011 में बिना कारण श्रमिकों को बाहर निकाले जाने पर उन श्रमिकों को न्याय देने के साथ ही भील व बागरिया बस्ती खेड़ा पालोला के लोगों को पट्टा दिलाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.
प्रदर्शन के दौरान किसान सौभाग माली ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज हमने हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की कुरीतियों व तानाशाही नीति के खिलाफ ज्ञापन दिया. वर्ष 2012 में जिंक में जिन लोगों की जमीन अवाप्त की गई आज तक उसकी अवार्ड राशि जमा नहीं करवाई है. इनके साथ ही वर्ष 2002 में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड ने भीलों का खेड़ा पालोला गांव विस्थापित कर नया बसाया था. वहां सभी दलित परिवार के लोग रहते हैं लेकिन आज तक वहां मूलभूत सुविधा नहीं मिल रही है जिनके कारण वहां के लोग नारकीय जीवन जीने को लोग मजबूर हैं.