भीलवाड़ा. जिले में मंगरोप थाना क्षेत्र के मण्डपियां ग्राम में मंगलवार को ग्रामीणों ने बजरी के ट्रैक्टर की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने मण्डपिया-भीलवाड़ा मार्ग पर जाम लगा दिया. ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उनके सामने ही बजरी के ट्रैक्टर गुजरते हैं लेकिन वह कुछ भी नहीं करते. जिसके कारण गांव में आए दिन इनसे दुर्घटनाऐं हो रही है. ग्रामीणों ने इस संबंध में मंगरोप थाना प्रभारी स्वागत पाण्डिया को ज्ञापन भी दिया.
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत से हर रोज सैकड़ो अवैध बजरी भरे ट्रेक्टर धड़ल्ले से निकलते है. तेज रफ्तार सरपट दौड़ते इन अवैध बजरी भरे ट्रैक्टरों के कारण मंडपिया, मंगरोप और अन्य क्षेत्रों में हर रोज हादसे हो रहे है. कभी मवेशी तो कभी राह चलते चरवाहे और वाहन चालक इनकी भेंट चढ़ जाते है.