भीलवाड़ा.जिले के जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक गोपीचंद मीणा की एक सामाजिक समारोह में संबोधित करते हुए जुबान फिसल गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में विधायक मीणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रपति बता रहे है. इस वीडियो में भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा एक सामाजिक प्रोग्राम को संबोधित कर रहे हैं.
सुर्खियों में आया यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें भाजपा विधायक को यह भी पता नहीं है कि नरेन्द्र मोदी देश के राष्ट्रपति है या प्रधानमंत्री. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिस पर लोग अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं.