राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा के विधायक की फिसली जुबान, पीएम मोदी को बता डाला भारत का राष्ट्रपति, VIDEO VIRAL - गोपीचंद मीणा

जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक ने सामाजिक प्रोग्राम में संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रपति बताया. संबोधन के दौरान नेताजी की जुबान फिसलने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

BHILWARA, Bjp news, भीलवाड़ा खबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By

Published : Oct 23, 2019, 12:56 PM IST

भीलवाड़ा.जिले के जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक गोपीचंद मीणा की एक सामाजिक समारोह में संबोधित करते हुए जुबान फिसल गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में विधायक मीणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रपति बता रहे है. इस वीडियो में भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा एक सामाजिक प्रोग्राम को संबोधित कर रहे हैं.

विधायक ने मोदी को बताया राष्ट्रपति, वीडियो वायरल

सुर्खियों में आया यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें भाजपा विधायक को यह भी पता नहीं है कि नरेन्द्र मोदी देश के राष्ट्रपति है या प्रधानमंत्री. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिस पर लोग अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं.

ये पढ़ें: भीलवाड़ा में दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की सजा, 50 हजार जुर्माना

बता दें कि वीडियो में विधायक सामाजिक प्रोग्राम को संबोधित कर रहें है, जिसमें विधायक ने कई बार गलतियां की हैं. वहीं विधायक बोल रहें है कि 95 फीसदी युवाओं ने मोदी के समर्थन में मतदान किया था और मोदी जी हमारे भारत के ऐसे राष्ट्रपति हैं, जिन्होंने पूरी दुनिया में देश का डंका बजाया है और हमारे भारत का सम्मान बढ़ाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details