भीलवाड़ा. हिन्दू नव वर्ष के मौके पर शनिवार को भीलवाड़ा में सात स्थानों से वाहन रैली निकाली गई. इस रैली से पूरा शहर धर्ममय हो गया. जगह-जगह रैली का लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. पुरुषों के साथ ही महिलायें भी रैली में केसरिया साफा बांधे शामिल हुई. रैली को लेकर पुलिस -प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए. वहीं कई मार्गों पर आवाजाही भी रोकी गई.
विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल और अन्य संगठनों की ओर से नव वर्ष शुभारंभ पर भीलवाड़ा शहर में शाम को बगता बाबा से पहली रैली रवाना हुई. शहर की विभिन्न कॉलोनियों से निकली केसरिया रैली के स्वागत के लिए लोगों ने पलक पावड़े बिछा दिए और जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया. शहर की सड़कें गुलाब की पंखुडिय़ों से अटी हुई नजर आई. नववर्ष की रैली में शामिल अधिकांश लोगों ने केसरिया पाग पहनी हुई थी. जुलूस के दौरान जीप पर भगवान श्रीराम की आकर्षक झांकी सजाई गई थी. शहर के अलग-अलग सात स्थानों से निकली रैलियां स्टेशन चौराहा पहुंची. वहां महंतों और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने सभा को संबोधित किया.