भीलवाड़ा: भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Former CM Vasundhara Raje) एक दिवसीय दौरे पर गोवर्धनपूरा पहुंचेंगी. राजे करेड़ा पंचायत समिति के गोवर्धन पूरा गांव में भाजपा के दिवंगत पदाधिकारी की मूर्ति का अनावरण करेंगी. जिसको लेकर वसुंधरा के करीबी पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर ने तैयारी शुरू कर दी है.
कालू लाल गुर्जर (Close Aide Kalu lal Gurjar) के विधानसभा क्षेत्र (Vidhansabha Seat) में ही गोवर्धन पुरा गांव (Govardhanpura Of Bhilwara) स्थित है ऐसे में कालू लाल गुर्जर ने अपनी प्रतिष्ठा मानते हुए क्षेत्र से काफी संख्या में भीड़ जुटाने के लिए प्रयास शुरू किए हैं.
पूर्व CM के करीबी कालू लाल गुर्जर बोले - 'जनता को अब भी उनसे लगाव, जुटेगी भीड़' पढ़ें-Vasundhara Mewar Tour : राजे की मेवाड़ यात्रा के समय को लेकर कटारिया ने कही ये बड़ी बात...
तय कार्यक्रम के मुताबिक वसुंधरा पहले जहाजपुर में दिवंगत भाजपा के पूर्व विधायक शिवजी राम मीणा (Late MLA Shivji Ram Meena) के निधन पर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाने के बाद कलूलाल गुर्जर के विधानसभा क्षेत्र स्थित गोवर्धन पुरा गांव में भाजपा पदाधिकारी रहे स्वर्गीय नाथू लाल गुर्जर की मूर्ति का अनावरण (Vasundhara To Unveil The Statue) करेंगी. गुर्जर के अनुसार उन्होंने और दिवंगत नेता के परिजनों ने मूर्ति का अनावरण करने का प्रस्ताव रखा था.
कितनी भीड़ जुटेगी?
इस सवाल पर पूर्व मंत्री गुर्जर (Close Aide Kalu lal Gurjar) ने कहा कि जनता में वसुंधरा (Vasundhara Raje Scindia) के प्रति लगाव है इसलिए वह प्रदेश में जहां भी जा रही हैं (Vasundhara In Mewar) वहां काफी संख्या में लोग उपस्थित हो रहे हैं. गोवर्धन पुरा गांव में भी 20 से 25 हजार लोगों के आने की उम्मीद है. वसुंधरा (Former CM Vasundhara Raje) जहां भी शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाने जा रही हैं. वहां भी 5 से 6 हजार लोग पहुंच रहे हैं.
नेताओं की मौजूदगी पर कहा ये!
प्रदेश संगठन से और कोई पदाधिकारी पहुंच रहा है? इस सवाल पर गुर्जर (Close Aide Of Vasundhara) ने कहा कि हमने राष्ट्रीय कार्यालय व प्रदेश के पदाधिकारियों (BJP Office Bearers) को भी निमंत्रण दिया है. कौन आए, कौन न आए यह तो हम नहीं बता सकते हैं लेकिन जो भी राजनेता पहुंचेगा उनका हम स्वागत करेंगे.
शक्ति प्रदर्शन नहीं है ये दौरा
आने वाले विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav) को ध्यान में रखते हुए क्या वसुंधरा के दौरे और उनके प्रशंसकों की मौजूदगी, क्या शक्ति प्रदर्शन नहीं? इस सवाल पर गुर्जर ने कहा- ये न शक्ति प्रदर्शन , न चुनाव का आगाज है , न भाजपा के बैनर तले कोई कार्यक्रम आयोजित हो रहा है यह एक निजी प्रोग्राम है. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री (Former CM Vasundhara Raje) सम्मिलित हो रही हैं.
गुर्जर कहते हैं- मैं अपने विधानसभा क्षेत्र की वजह से यहां हूं. उस परिवार से जुड़ाव है इसलिए कार्यक्रम को सफल बनाने की जुगत में हूं. कार्यक्रम को सफल बनाना मेरी प्रतिष्ठा है, मेरी भावना है मेरी इच्छा है मैं पूरी कोशिश करूंगा कि कार्यक्रम अच्छा हो.