भीलवाड़ा. शहर में 22 मार्च को कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया था. इसी के कारण शहर में 2 महीनों से गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण अटका गया था. ऐसे में आज गुरुवार को भीलवाड़ा में लॉकडाउन की छूट के बाद शहर की शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुभाष नगर पर लंबे समय बाद मातृ एवं शिशु टीकाकरण स्वास्थ्य दिवस के साथ गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण किया गया.
स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने डिस्पेंसरी आने वाले सभी महिलाओं को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के साथ सैनिटाइज करके अंदर प्रवेश दिया गया. वहीं नर्सिंगकर्मियों द्वारा आने वाली महिलाओं को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी किया. इन सब के बीच हैरान करने वाली तस्वीरें भी सामने आई. जहां एक कर्मचारी महिलाओं को लापरवाह तरीके से सैनिटाइज करने वाला केमिकल सीधा महिलाओं और बच्चों पर छिड़का.
पढ़ें.कोरोना से जंग में जीत के लिए पूर्व चिकित्सा मंत्री ने दिए कई सुझाव, लेकिन साथ ही कर दिया ये बड़ा कटाक्ष...
डिस्पेंसरी के एएनएम सीमा शर्मा ने कहा कि भीलवाड़ा में 55 दिन से लगा हुए लॉडाउन के बाद आज गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण राष्ट्रीय मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य टीकाकरण दिवस के साथ किया गया. डिस्पेंसरी में आने वाली माताओं का विशेष रूप से कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइज और मास्क का ध्यान रखा गया. अब तक डिस्पेंसरी में 7 गर्भवती महिलाओं और 8 बच्चों का टीकाकरण किया गया है. किसी के साथ ही गर्भवती महिलाओं का फर्स्ट एनसी पंजीकरण भी किया गया. कोरोना वायरस के चलते डिस्पेंसरी में आने वाली महिलाओं को कोरोना प्रति जागरूक भी किया गया.
पढ़ें-खबर का असर: झारखंड में फंसे राजस्थानी प्रवासियों को मिली मदद, लाया जा रहा घर
वहीं दूसरी ओर नर्सकर्मी सुमन ने कहा कि आज 55 दिन के बाद सुभाष नगर डिस्पेंसरी में सुभाष नगर, आरके कॉलोनी और आरसी व्यास कॉलोनी की गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है. टीकाकरण को लेकर महिलाओं में उत्साह देखने को भी मिल रहा है. जिसके चलते उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठाया गया. वही पिछले दो महीनों टीका नहीं लगने के कारण गर्भवती महिलाओं के आयरन की कमी आई तो उन्हें आयरन के इंजेक्शन लगाए गए और टेबलेट उपलब्ध करवाए गई है. अब टीकाकरण शुरू हुआ है तो हम प्रयास करेंगे, कि ज्यादा से ज्यादा बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कर सकें.