भीलवाड़ा. भीलवाड़ा जिले में 100 से अधिक और शहर में 10 टीकाकरण केंद्रों पर 45 साल से ऊपर की आयु के लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन प्रारंभ हुआ है. आज से 45 साल से ऊपर के 74 लाख 41 हजार 244 व्यक्तियों को इस चरण में वैक्सीन लगाई जाएगी.
जिले में गुरुवार दोपहर तक करीब 1 हजार लोगों ने टीकाकरण करवाया. महात्मा गांधी अस्पताल में इस समय तक 175 लोगों का टीकाकरण हुआ है. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए वैक्सीन लगवाने आए व्यक्ति विजय पोखरना ने कहा कि आज से 41 से 60 वर्ष तक के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. आज मैं भी टीका लगवाने आया हूं. मैं हर एक व्यक्ति से यही कहता हूं कि लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर टीका लगवाए और कोरोना मुक्त प्रदेश बनाएं. इसके साथ ही मैं ये भी कहना चाहता हूं कि यदि लोग मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की लगातार पालना करें तो नाइट कर्फ्यू और बाजार बंद होने जैसी स्थिति पैदा नहीं होगी. लोगों को जरूरत है तो कोरोना के प्रति जागृत होने की.
वहीं दूसरी तरफ भीलवाड़ा शहर के सुभाष नगर डिस्पेंसरी के चिकित्सक सुशील राजोरिया ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से दी गई गाइडलाइन के तहत अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के साथ लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है. यहां पर कॉइन ऐप से लोगों का रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद ही वैक्सीनेशन किया जा रहा है. यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले भी बनाए गए हैं और लोग समय समय पर सैनिटाइजेशन करते रहे इसको लेकर व्यवस्था की गई है.
प्रथम बार टीकाकरण के बाद मोबाइल पर दूसरा डोस कब लगेगा इसकी भी जानकारी लाभार्थी को दी जा रही है. वहीं से कंडोज अच्छे इम्यूनिटी डेवेलप करने के लिए 45 दिन बाद लगाई जाएगी. वहीं स्थानीय पार्षद धर्मेंद्र ने कहा कि आने वाले दिनों में शीतला सप्तमी में जैसे कई पर होली को लेकर आने वाले हैं ऐसे में लोगों को कोरोना के प्रति जागृत होना चाहिए इसका एक इकलौता माध्यम यही है कि लोगों को कोरोना वायरस का टीका ज्यादा से ज्यादा लगवाना चाहिए अगर कोरोना टीका लगाएंगे तो हम सुरक्षित होंगे और हम सुरक्षित होंगे तो देश सुरक्षित होगा.