राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण का हुआ शुभारंभ, फ्रंटलाइन वर्करों को लगाए टीके - भीलवाड़ा में कोविड वैक्सीनेशन

भीलवाड़ा जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में शुक्रवार को प्रथम लाइन में काम करने वाले नगर पालिका और नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों के साथ अधिकारियों को कोरोना टीकाकरण किया गया. नगर पालिका व नगर परिषद के 1873 कर्मचारियों का पंजीकरण किया गया था.

Covid vaccination in Bhilwara, third stage of Covid vaccination
कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण का हुआ शुभारंभ

By

Published : Feb 5, 2021, 9:12 PM IST

भीलवाड़ा. कोविड-19 वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में शुक्रवार को प्रथम लाइन में काम करने वाले नगर पालिका और नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों के साथ अधिकारियों को कोरोना टीकाकरण किया गया. नगर पालिका व नगर परिषद के 1873 कर्मचारियों का पंजीकरण किया गया था. वहीं शहर की नगर परिषद के लगभग 100 से अधिक कर्मचारियों के टीका लगाए गए, जिसकी शुरुआत सर्वप्रथम नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी ने कोरोना वैक्सीन लगवा कर की.

कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण का हुआ शुभारंभ

भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. अरुण गौड़ ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीनेशन टीकाकरण में यहां पर नगरीय निकायों के अधिकारियों और सफाई कर्मचारियों का टीकाकरण किया जा रहा है. भीलवाड़ा जिले के नगर पालिका व नगर परिषद के 1873 कर्मचारियों का पंजीकरण किया गया, जिनका वेरिफिकेशन करवा कर कोरोना का टीका लगवाया जा रहा है.

पढ़ें-जयपुर के एडिशनल डीसीपी को भरतपुर पुलिस ने पीटा, जबरन जीप में बैठाया...पीड़ित अधिकारी ने की उच्चाधिकारियों से शिकायत

साथ ही उन्होंने कहा कि शहर के सबसे बड़े अस्पताल महात्मा गांधी चिकित्सालय परिसर स्थित कोरोना टीकाकरण केंद्र सहित जिले भर की सभी डिस्पेंसरी पर कोविड-19 वैक्सीनेशन किया जा रहा है. हम यही आवाहन करना चाहते हैं कि उसका भी टीकाकरण में नंबर आया है, यह बेफिक्र होकर टीका लगवाए. वहीं दूसरी तरफ नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी ने कहा कि मैंने भी सफाई कर्मचारी के साथ टीका लगाया है और इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं हैं.

जिला कलेक्टर ने लगवाया कोरोना का टीका

देश में कोरोना के लेकर सबसे पहले हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा जिले में कोरोना संक्रमण की चेन को खत्म करने के लिए टीकाकरण अभियान जारी है. जहां भीलवाड़ा जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने बेहतरीन लीडरशिप प्रदर्शित करते हुए पहले अपनी टीम को कोरोना से बचाव का टीका लगवा कर सुरक्षित किया, फिर अंत में स्वयं टीका लगवाया.

भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल परिसर मे एडीएम राकेश कुमार, वंदना खोरवाल व भीलवाड़ा एसडीएम ओमप्रभा के नेतृत्व में राजस्व अधिकारियों एवं कार्मिकों ने टीकाकरण करवाया. ब्लॉक स्तर पर भी राजस्व से जुड़े सभी अधिकारियों व कार्मिकों ने टीके लगवाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details