भीलवाड़ा.राजस्थान मेंभीलवाड़ा के हरणी महादेव स्थित काइन हाउस में मंगलवार को उस समय हंगामा मच गया (Ruckus in Bhilwara) जब एक लंपी से ग्रसित गौवंश का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला. इस दौरान गौ भक्तों ने प्रदर्शन करते हुए दोषियों को सजा देने की मांग करने लगे. सूचना पर सीओ सिटी नरेन्द्र दायमा और कोतवाली थाना प्रभारी मुकेश वर्मा मौके पर पहुंचे और गाय का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया. नगर परिषद सभापति राकेश पाठक ने इस कृत्य को छवी खराब करने की बात कही है.
गौ रक्षा प्रमुख राम बाबू ने कहा कि लंपी वायरस को लेकर हम और नगर परिषद गायों के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व ऐसे कृत्य करके हमारे कार्यों को बिगाड़ना चाह रहे हैं. आज जो यहां गाय के मुंह पर चीरा लगाया गया है, उसके कारण हमारी भावना आहत हुई है. हमारी मांग है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. पशुपालन विभाग उपनिदेशक डॉ. बिलाल अहमद ने कहा कि हमने गाय का पोस्टमार्टम करवाया है. अभी यह तय नहीं हो पाया है कि गाय के मुंह पर चीरा लगाया गया है या किसी पशु ने उसको काटा है.
उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का खुलासा संभव हो पाएगा. ऐसी घटनाएं पहले भी हो चूकी हैं और इसको लेकर नगर परिषद आयुक्त ने यहां पर अतिरिक्त गार्ड व सीसीटीवी कैमरे लगवाने का आश्वासन दिया है. लंपी के सवाल पर डॉ. अहमद ने कहा कि अभी तक काइन हाउस में 427 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 52 पशुओं की मौत (Lumpy Skin Disease in Cow) हो गई है और हमने यहां पर उपचार का पूरा इंतजाम किया है.