भीलवाड़ा.कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और भीलवाड़ा के जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक धीरज गुर्जर शनिवार को कांग्रेस की राजनेता प्रियंका गांधी को स्कूटी पर ले जा रहे थे. इस दौरान उन्हें यातायात नियमों की अनदेखी करना भारी पड़ गया. उत्तरप्रदेश पुलिस ने धीरज गुर्जर का चालान काट दिया.
दरअसल कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर शनिवार को लखनऊ से प्रियंका गांधी को स्कूटी पर ले जा रहे थे. प्रियंका गांधी रिटायर्ड आईपीएस अफसर एसआर दारापुरी के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचीं थीं. उत्तरप्रदेश पुलिस ने प्रियंका गांधी को रोक लिया था, लेकिन कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर, प्रियंका गांधी को स्कूटी पर बिठाकर रिटायर्ड आईपीएस अफसर एसआर दारापुरी के परिजनों से मिलने के लिए उनके आवास पर लेकर गए थे.जब प्रियंका गांधी को स्कूटी पर बैठाकर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ले जा रहे थे ,उस दौरान उन्होंने हेलमेट और यातायात नियमों का पालन नहीं किया. जिसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर पर 6100 रुपए का चालान काट दिया.
बता दें, कि धीरज गुर्जर मध्यप्रदेश में पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय कांग्रेस के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने गए थे, उस समय भी धीरज गुर्जर राहुल गांधी को मोटर साइकिल पर बैठा कर ले गए थे.