भीलवाड़ा.आमतौर पर आपने अब तक हवाई जहाज, हेलीकॉप्टर और बसों में दूल्हों को अपनी बारात ले जाते ही देखा होगा. लेकिन आज के पश्चिमी संस्कृति की चकाचौंध वाले इस युग में भी भीलवाड़ा जिले के गंगापुर उपखंड क्षेत्र के गुढ़ा गांव में ही एक अनोखी शादी और बारात देखने को मिली. यहां एक दूल्हा अपनी दुल्हनिया को घर ले जाने के लिए 35 बैलगाड़ियों पर बारातियों को बिठाकर अपनी बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा. क्षेत्र में अब यह अनूठी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है.
दरअसल, गुजरात और राजस्थान सहित कई राज्यों में प्रसिद्ध भरका देवी आइसक्रीम के मालिक भैरू गिरी गोस्वामी के भांजे विष्णु की शादी गंगापुर नगरपालिका की पूर्व पार्षद चंदा देवी गोस्वामी और भाजपा नेता प्रह्लाद गिरी गोस्वामी की बेटी चंचल से तय हुई. वर पक्ष की ओर से अनूठे विवाह आयोजन का मानस बनाया गया.