राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Badminton Association Election : राजस्थान बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष बने केंद्रीय मंत्री शेखावत, IPL की तर्ज पर होगा बैडमिंटन का RBL - Rajasthan Badminton Association Election

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को राजस्थान बैडमिंटन संघ का अध्यक्ष निर्विरोध रूप से चुन लिया गया (Gajendra Singh Shekhawat elected president of Rajasthan Badminton Association) है. इसकी जानकारी देते हुए संघ के सचिव के. के. शर्मा ने बताया कि इस खेल के प्रति खिलाड़ियों और दर्शकों की रूचि बढ़ाने के लिए जयपुर में आईपीएल की तर्ज पर राजस्थान बैडमिंटन लीग (आरबीएल) का आयोजन किया जाएगा.

Rajasthan Badminton Association Election
राजस्थान बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष बने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, आईपीएल की तर्ज पर होगा बैडमिंटन का आरबीएल

By

Published : Jun 19, 2022, 5:56 PM IST

Updated : Jun 19, 2022, 8:01 PM IST

भीलवाड़ा. राजस्थान बैडमिंटन संघ के चार सालाना चुनाव रविवार को एक निजी होटल में सम्पन्न हुए. जिसमें केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत निर्विरोध अध्यक्ष पद पर निर्वाचित(Shekhawat elected president of Rajasthan Badminton Association) हुए. वहीं, के. के. शर्मा सचिव, चून सिंह भाटी कोषाध्यक्ष बने. राजस्थान बैडमिंटन संघ अब बैडमिंटन के प्रति खिलाड़ियों को आकर्षित करने के लिए आईपीएल की तर्ज पर आरबीएल (राजस्थान बैडमिंटन लीग) का आयोजन करेगा. इससे खिलाड़ियों में बैडमिंटन के प्रति रुचि बढ़ेगी और प्रदेश व देश को उच्च श्रेणी के खिलाड़ी मिल सकेंगे.

राज्य बैडमिंटन संघ के चुनाव के बाद संघ के सचिव के. के. शर्मा ने यह जानकारी दी. राजस्थान बैडमिंटन संघ के सचिव के. के. शर्मा ने कहा कि राज्य बैडमिंटन संघ की ओर से प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का कार्य किया जाता है. इसके लिए खिलाड़ियों को हर प्रकार की मदद उपलब्ध करवाई जाती है. संघ की ओर से कई टूर्नामेंटों का आयोजन किया जाएगा. संघ की ओर से पांच राज्य स्तरीय टूर्नामेंट का आयोजन अलग-अलग वर्गों में किया जाएगा.

राजस्थान बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष बने केंद्रीय मंत्री शेखावत, ये बने अन्य पदाधिकारी...

इसके तहत अंडर 10, जूनियर, सीनियर, 15 से 17 वर्ष तक के बालक-बालिका व 35 वर्ष से अधिक आयु के महिला-पुरुषों के टूर्नामेंट भी आयोजित किए जाएंगे. इन प्रतियोगिताओं का आयोजन बीकानेर, जयपुर, जोधपुर व कांकरोली में किया जाएगा और आरबीएल (Rajasthan Badminton league in Jaipur) आरबीएल का आयोजन जयपुर में होगा.

पढ़ें:प्रतापगढ़ : संभाग स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन...बांसवाड़ा की टीम रही विजयी

शेखावत का है भीलवाड़ा जिले से पुराना नाता : केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का भीलवाड़ा जिले से काफी पुराना नाता रहा है. उनकी प्रारंभिक शिक्षा भीलवाड़ा में ही हुई थी. गजेंद्र सिंह शेखावत के पिता सरकारी नौकरी में यहां कार्यरत थे. उस दौरान गजेंद्र सिंह ने प्रारंभिक शिक्षा भीलवाड़ा के एक विद्यालय से ग्रहण की थी. इसी कारण शेखावत के भीलवाड़ा में काफी मित्र हैं.

शेखावत को मिली दोहरी जिम्मेदारी : जोधपुर से सांसद व केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मोदी कैबिनेट में मंत्री हैं. इसके साथा ही उनको बैडमिंटन संघ की जिम्मेदारी भी मिली है, जिससे खेल प्रेमी व भाजपा (Bhilwara BJP Workers Happy) के कार्यकर्ताओं में खुशी है.

Last Updated : Jun 19, 2022, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details