भीलवाड़ा.केंद्रीय कैबिनेट मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे. जहां भीलवाड़ा सीमा में पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री तोमर का पुष्पमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया. स्वागत के बाद कैबिनेट मंत्री भीलवाड़ा नगर परिषद सभागार में नागरिक संशोधन एक्ट के समर्थन में जिले के लोगों को भी संबोधित किया. जहां पाकिस्तान से आए सिंध प्रांत के लोगों का भी केंद्रीय मंत्री तोमर ने माला पहनाकर स्वागत किया.
कार्यक्रम के बाद तोमर ने जेएनयू विवाद के मुद्दे पर कहा कि वामपंथी लोग लगातार इस बात की कोशिश करते हैं, जो देश विरोधी लोग हैं उनके साथ खड़े हुए हैं. कांग्रेस भी इन लोगों के साथ खड़ी है. जो भारत के टुकड़े टुकड़े कर देने की बात करते हैं. कोई भी शिक्षण संस्थाओं में हिंसा का कोई स्थान नहीं होता है. जानबूझकर हिंसा फैला कर शिक्षण शिक्षा जगत को बदनाम करना यह किसी भी तरह से उचित नहीं कहा जा सकता है और इसमें आम छात्र का कोई लेना देना नहीं है. इसमें राजनीतिक लोग शामिल हैं, तभी हिंसा हुई है.
वहीं प्रदेश में पश्चिमी राजस्थान में टिड्डी के प्रकोप को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि का टिड्डी का प्रकोप जालोर, जैसलमेर, बाड़मेर में है. हम लोगों ने 1 मार्च से लगातार इस प्रकोप से निपटने के लिए पूरी तैयारी की है. गुजरात में फ्री हो गए, जालोर में भी अभी से फ्री हो गए. जैसलमेर और बाड़मेर में टिड्डी का प्रकोप है. आज भी हमने 10 नई मशीनें खरीद कर वहां पहुंचाई हैं. 75 लोगों का हमारा स्टाफ इसमें लगा हुआ है.