भीलवाड़ा.शहर के भीमगंज थाना क्षेत्र में रविवार को दिनदहाड़े मामूली बात को लेकर चाकूबाजी की वारदात हो गई. इसमें दो व्यक्ति घायल हो गए. इनमें से एक की हालत गंभीर बताई गई है. हमलावर फरार हैं. घटना सीसीटीवी में भी कैद (Stabbing incident recorded in CCTV in Bhilwara) हुई है.
घायलों को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है. गौरतलब है कि शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में पूर्व में भी दो बार चाकूबाजी की घटना हुई थी. लगातार तीसरी बार दिनदहाड़े चाकूबाजी की वारदात के चलते शहरवासियों में दहशत हो गई है.
पढ़ें:Bundi Crime News : हार्डकोर अपराधियों में सरेआम हुआ झगड़ा, चाकूबाजी में एक की मौत
एएसआई प्रहलाद राय ने बताया कि तिलकनगर निवासी जमना लाल व कमलेश गुर्जर पर रविवार शाम को बगता बाबा क्षेत्र में तीन युवकों ने चाकू से हमला कर दिया. हमले के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घायल जमनालाल की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है.