भीलवाड़ा. जिले के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में डीजे संचालक की हत्या के मामले सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह हत्या प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमिका के परिजनों ने 50 हजार की सुपारी देकर करवाई थी. पुलिस के मुताबिक प्रेमिका के परिजनों ने सुपारी देकर हत्या करवाई थी. फिलहाल पुलिस इस मामले में हत्यारों की तलाश कर रही है.
पढ़ें:सीकर: नीमकाथाना में बाइक सवारों ने युवक पर किया चाकू से हमला
सुभाष नगर थाना प्रभारी पुष्पा कांसोटिया ने बताया कि 20 दिसंबर को थाने पर रिपोर्ट प्राप्त हुई थी कि इतिहास ग्राम निवासी सांवरलाल जाट के साथ कुंवारा खान के पास अज्ञात लोगों ने मारपीट की है, जिसके बाद इलाज के दौरान 23 दिसंबर को उदयपुर में सांवरलाल जाट की मौत हो गई. इस पर एक विशेष टीम का गठन किया गया और मुखबिर की सूचना सामने आया कि सांवरलाल जाट का मानपुरा गांव में किसी से प्रेम-प्रसंग है. इस पर उसकी प्रेमिका के परिजनों ( देवी लाल जाट और रामेश्वर जाट) ने हत्या करवाने का षड्यंत्र रचा. इसके बाद 50 हजार रुपये की रिश्वत देकर उसकी हत्या करवा दी.
भीलवाड़ा में हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार थाना प्रभारी पुष्पा कांसोटिया ने बताया कि 8 दिसंबर को गांव चंदेलों का खेड़ा में मुलजिम रामेश्वर के परिवार में शादी-समारोह का आयोजन था, जिसमें सांवरलाल भी शामिल हुआ था. यहां देवीलाल और मृतक सांवरलाल के बीच आपस में विवाद हुआ था. इसे लेकर देवीलाल और रामेश्वर लाल ने मृतक सांवरलाल को सबक सिखाने की योजना बनाई. इसके तहत 50 हजार रुपये की सुपारी देकर सांवरलाल की हत्या करवाने की साजिश रची गई. इस योजना के तहत ही वारदात को अंजाम दिया गया. थाना प्रभारी ने कहा कि हत्या के आरोपियों ने डीजे बुक करने के बाद संचालक सांवरलाल जाट के बैंक खाते में एक ई-मित्र के जरिए 500 रुपये एडवांस की राशि जमा करवाई थी, जबकि डीजे 5500 रुपये में बुक किया गया था.
पढ़ें:नागौर: कमरे में मिला बुजुर्ग का खून से लथपथ शव, फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
गौरतलब है कि इस मामले में 24 दिसंबर को सवाईपुर के निकट ग्रामीणों ने राजमार्ग-758 पर जाम लगाकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान प्रदर्शन करने वालों को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया था. इस दौरान ग्रामीण और पुलिस आमने-सामने भी हुए थे.