राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: अटल जी को किया याद, जयंती पर भाजपा कार्यालय में कार्यक्रम - भीलवाड़ा न्यूज

भीलवाड़ा जिला भाजपा कार्यालय में बुधवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली सहित भीलवाड़ा शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

भीलवाड़ा न्यूज, bhilwara news
अटल जी को किया नमन

By

Published : Dec 25, 2019, 5:20 PM IST

भीलवाड़ा.भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर बुधवार को जिला भाजपा कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए. इस मौके पर भीलवाड़ा शहर के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा, कि आज हिंदुस्तान के यशस्वी प्रधानमंत्री भारत रत्न और भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है. इसे भारतीय जनता पार्टी विजय संकल्प दिवस के रूप में मना रही है. वैसे तो बहुत सारे नेता रहे हैं, लेकिन अटल जी ने देश के जनमानस पर राज किया है.

अटल जी को किया नमन

पढ़ेंः वाजपेयी के नाम से ई-लाइब्रेरी और महाराजा सूरजमल की बनाई जाएगी भव्य प्रतिमा : पूनिया

उन्होंने कहा, कि हम उनके संकल्पों को याद करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलेंगे. भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता उनके सपनों पर चलने के लिए तत्पर है. इस मौके पर शहर से भाजपा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details