भीलवाड़ा. पूरा देश पुलवामा में शहीद हुए जवानों की शहादत के 1 साल पूरा होने पर जवानों को श्रद्धांजलि दे रहा है. भीलवाड़ा से राष्ट्रीय कवि नरेंद्र दाधीच ने कविता के जरिए शहीद जवानों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी है.
उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा, कि सबसे बड़ी बात यह थी, कि इस घटना में सबसे ज्यादा युवा सैनिक थे. जिनकी उम्र 19 से 25 वर्ष के बीच रही होगी. इस उम्र का कोई सैनिक शहीद होता है तो गर्व भी होता है, कि वो देश के प्रति कुर्बान हुए हैं, लेकिन बहुत ज्यादा दुख भी होता है.
पढ़ें:भोपालगढ़ : आसोप पुलिस थाने के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन, SP ने बैठक भी ली
राष्ट्रीय कवि नरेंद्र दाधीच की पंक्तियां...
तुम भरी जवानी में मां का मस्तक ऊंचा कर चले गए, तुम स्वर्ग गए पर भारत का इतिहास अमर कर चले गए..
तुमसे ही शान तिरंगा है, तुमसे ही मान तिरंगा है..
तुम सीमाओं पर डटे रहे, तुमसे अभिमान तिरंगा है..
जो श्रोणित बहा लिखा उससे, जन गण मन गान तिरंगा है..
तुमसे धरती पर बना हुआ ,जंग का दीवान तिरंगा है..
तुम समर भूमि में गर्व ताज माथे पर धर चले गए,
तुम स्वर्ग गए पर भारत का इतिहास अमर कर चले गए..