भीलवाड़ा. जिले की सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव में मतदान को लेकर बुधवार भीलवाड़ा के नगर परिषद के स्थित महाराणा प्रताप सभागार में सेक्टर एरिया मजिस्ट्रेट और पुलिस पार्टियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया. प्रशिक्षण में उन्हें कोविड-19 गाइडलाइन के साथ ही मतदान की जानकारी प्रदान की गई. वहीं इस बार कोरोना के प्रकोप के चलते पोलिंग बूथ की संख्या भी बढ़ाई गई है. इस दौरान प्रशिक्षण में एडीएम प्रशासन राकेश कुमार, एसडीएम ओम प्रभा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा मौजूद रहे.
प्रशिक्षण प्रकोष्ठ सहायक प्रभारी नारायण जागेटिया ने कहा कि आगामी सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज सेक्टर मजिस्ट्रेट, एरिया मैजिस्ट्रेट पुलिस मोबाइल पार्टी और पुलिस अधिकारियों को यहां पर मतदान को लेकर प्रशिक्षण दिया गया जिसमें उन्हें बूथों की जानकारी के साथ अधिकारी किन - किन धाराओं में कार्य कर सकते हैं उनकी जानकारी दी गई.