राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की बढ़ने लगी आवाजाही - भीलवाड़ा में लॉकडाउन

लॉकडाउन 3.0 के तहत कुछ छूट मिलने के बाद भीलवाड़ा जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही बढ़ गई है. लॉकडाउन फेज प्रथम और द्वितीय में वाहनों की आवाजाही बिल्कुल नहीं के बराबर थी, लेकिन लॉकडाउन फेज 3 में वाहनों की आवाजाही काफी बढ़ गई है.

Lockdown in Bhilwara, Bhilwara News
राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की बढ़ने लगी आवाजाही

By

Published : May 6, 2020, 12:08 PM IST

भीलवाड़ा. कोरोना संक्रमण की चेन को खत्म करने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है. लॉकडाउन के दो फेज पूरे हो चुके हैं और तीसरा फेज शुरू हो चुका है. जिसके तहत मिली छूट के कारण भीलवाड़ा जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही भी बढ़ गई है.

राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की बढ़ने लगी आवाजाही

पहले इन राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही बिल्कुल नहीं थी, लेकिन तीसरे फेज में कुछ आंशिक छूट मिलने के कारण काफी संख्या में वाहन गुजर रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम भीलवाड़ा जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर पहुंची. अब लॉकडाउन फेज तीन लागू होने के बाद काफी संख्या में वाहन गुजर रहे हैं.

जहां ट्रक चालक रोशन खान ने बताया कि लगभग 46 दिन से मेरा ट्रक इस रेस्टोरेंट के बाहर खड़ा है. जब से लॉकडाउन है, तब से हम यहां ट्रक की रखवाली ही कर रहे हैं. आवाजाही बंद है.

पढ़ें-बंगाल से बीकानेर पहुंचे 150 से अधिक लोग

ट्रक चालक ने बताया कि उसके ट्रक में गाड़ियां भरी हैं और सरकार ने आवश्यक सामग्री से भरे वाहनों के लिए ही छूट दी है. इस कारण वो नहीं निकल पा रहे हैं. अब जब सरकार की ओर से सभी वाहनों को इजाजत मिलेगी. तभी यहां से निकल पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details