राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ाः नियमों का उल्लघंन करने वालों की अब खैर नहीं, ट्रैफिक पुलिस कर रही कार्रवाई - यातायात पुलिस काट रहे चालान

पूरे देश में लॉकडाउन 4.0 लागू है. ऐसे में सरकार ने इस दौरान कई दुकानों को खोलने की इजाजत दी है. ट्रैफिक पुलिस इस दौरान नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है.

Traffic policemen taking action, ट्रैफिक पुलिसकर्मी कर रहे कार्रवाई
यातायात पुलिस काट रहे चालान

By

Published : May 23, 2020, 8:11 PM IST

भीलवाड़ा.शहर में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए कोरोना योद्धा अलग-अलग रूप में अपने कर्तव्य निभा रहे हैं. इस वक्त ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी अपनी अहम भूमिका निभा रही है.

यातायात पुलिस काट रहे चालान

भीलवाड़ा ट्रैफिक पुलिस शहर में अनावश्यक रुप से घूम रहे लोगों पर निरंतर कार्रवाई कर रही है. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए मोटरसाइकिल पर एक सवारी और मास्क सही रूप से नहीं पहनने पर राहगीरों से समझाइश भी कर रही है.

पढ़ेंःबांसवाड़ा में नहीं खुलेंगे शॉपिंग मॉल

ईटीवी से खास बातचीत करते हुए यातायात थाना प्रभारी पुष्पा कसौटियां ने कहा कि विश्वरूपी महामारी का रूप ले चुकी कोरोना वायरस पूरे प्रदेश में अपना कहर बरसा रही है. इसी बीच भीलवाड़ा में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है. भीलवाड़ा में अब तक 100 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं.

ऐसे में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए भीलवाड़ा यातायात थाना पुलिस अपना कर्तव्य निभा रही है. इसके साथ ही मोटरसाइकिल पर एक से अधिक सवार और अनावश्यक बाजार में घूम रहे लोगों पर कार्रवाई कर रही है. यातायात पुलिस ने अब तक 100 से अधिक चालान काटे हैं.

पढ़ेंःमर गई मानवताः Corona संक्रमित मृतकों की अस्थियां प्रदूषित बांडी नदी में बहाई...Video से खुली पाली प्रशासन की पोल

यदि कोई भी व्यक्ति ट्रैफिक नियमों को तोड़ता है, तो ट्रैफिक पुलिसकर्मी उसके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस लगातार आम नागरिकों से समझाइश कर रही है कि मुंह पर मास्क और हाथों में सैनिटाइजर का प्रयोग करें. इस बीमारी से जीतना है, तो हमें इन नियमों का पालना करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details