भीलवाड़ा.शहर की महात्मा ज्योतिबा फुले कृषि उपज मंडी में मास्क नहीं लगाने पर नगर परिषद की टीम द्वारा व्यापारियों का चालान बनाना भारी पड़ गया. व्यापारियों ने ना केवल परिषद् के कर्मचारियों की पिटाई की. बल्कि पुलिसकर्मियों से भी हाथापाई शुरू कर दी.
इस मामले में नगर परिषद के कर्मचारियों ने सुभाष नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है. नगर परिषद की एक टीम शुक्रवार को सुभाष नगर थाने के पुलिसकर्मियों के साथ कृषि उपज मंडी गई. इस टीम ने मास्क नहीं पहनने पर राजू माली नामक युवक की रसीद काट दी. लेकिन इस रसीद पर पहले लिखा नाम कटा होने, तारीख स्पष्ट नहीं होने और राशि में भी हेरफेर की शिकायत पर कृषि उपज मंडी में मौजूद व्यापारियों ने जोरदार हंगामा खड़ा कर दिया.
पढ़ें-JEE और NEET परीक्षा के विरोध में भीलवाड़ा कांग्रेस कमेटी ने निकाली रैली