राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: भाजपा कार्यालय में आज होगी बैठक, सातों विधानसभाओं के पदाधिकारी रहेंगे मौजूद - पदाधिकारी रहेंगे मौजूद

भीलवाड़ा में भाजपा कार्यालय में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की बैठक जिला प्रभारी पुखराज पहाड़िया और जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली की अध्यक्षता में होगी. अलग-अलग दौर में भीलवाड़ा जिले की 7 विधानसभाओं की 7 बैठकों का आयोजन होगा.

Bhilwara News, भाजपा की बैठक
भीलवाड़ा भाजपा कार्यालय में होगी बैठक

By

Published : Feb 29, 2020, 9:52 AM IST

भीलवाड़ा.जिले में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की बैठक आयोजित की जाएगी. ये बैठक संगठन को और मजबूत करने के लिए भाजपा जिला प्रभारी पुखराज पहाड़िया और भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली की अध्यक्षता में होगी. अलग-अलग दौर में भीलवाड़ा जिले की 7 विधानसभाओं की 7 बैठकों का आयोजन होगा, जिसमें सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

भीलवाड़ा भाजपा कार्यालय में होगी बैठक

बैठक में जिले के 39 मंडल अध्यक्ष एवं मंडल प्रवासी भी सम्मिलित होंगे. भाजपा कार्यालय में सबसे पहले सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र की बैठक आयोजित होगी. उसके बाद जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र, शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र, आसींद विधानसभा क्षेत्र, मांडल विधानसभा क्षेत्र और भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की बैठक का आयोजन होगा. बैठक में मंडल कार्यकारिणी, शक्ति केंद्र संयोजक, संकल्प समिति और समर्पण निधि पर विचार किया जाएगा.

पढ़ें:जयपुर में शनिवार को भाजपा की अहम बैठक, कोर ग्रुप के आला नेता रहेंगे मौजूद

साथ ही 2 मार्च को संगठन की बैठक जयपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की अध्यक्षता में होगी . इस बैठक में भीलवाड़ा की जिला कार्यकारिणी से संबंधित अंतिम निर्णय लिया जाएगा और कार्यकारिणी के गठन पर मुहर लगेगी. वहीं, भाजपा को और मजबूत करने के लिए भी जिलाध्यक्ष चर्चा करेंगे .

ABOUT THE AUTHOR

...view details