भीलवाड़ा.जिले में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की बैठक आयोजित की जाएगी. ये बैठक संगठन को और मजबूत करने के लिए भाजपा जिला प्रभारी पुखराज पहाड़िया और भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली की अध्यक्षता में होगी. अलग-अलग दौर में भीलवाड़ा जिले की 7 विधानसभाओं की 7 बैठकों का आयोजन होगा, जिसमें सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
बैठक में जिले के 39 मंडल अध्यक्ष एवं मंडल प्रवासी भी सम्मिलित होंगे. भाजपा कार्यालय में सबसे पहले सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र की बैठक आयोजित होगी. उसके बाद जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र, शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र, आसींद विधानसभा क्षेत्र, मांडल विधानसभा क्षेत्र और भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की बैठक का आयोजन होगा. बैठक में मंडल कार्यकारिणी, शक्ति केंद्र संयोजक, संकल्प समिति और समर्पण निधि पर विचार किया जाएगा.