राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: रक्षाबंधन की धूम, भाइयों की कलाई पर राखी बांध बहनें कर रही जीवन रक्षा की कामना

भीलवाड़ा में भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस दौरान बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर जीवन रक्षा की कामना करेंगी.

Bhilwara news, raksha bandhan,  brother sister festival
भाइयों की कलाई पर बहने बांधेंगी राखी

By

Published : Aug 3, 2020, 11:45 AM IST

भीलवाड़ा. भाई-बहन के रिश्ते के पावन त्योहार रक्षाबंधन सोमवार को भीलवाड़ा में बड़े हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. भले ही अभी कोरोना जैसी महामारी है, लेकिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने में पीछे नहीं हैं. इसके लिए भीलवाड़ा के बाजार में जमकर खरीदारी हो रही है.

भाइयों की कलाई पर बहने बांधेंगी राखी

जहां सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ ही भाई की कलाई सजाने के लिए बहने राखी खरीद कर शुभ मुहूर्त में भाई की कलाई पर राखी बांधेंगी. सुबह 9:29 तक भद्रा रहेगी. इसके बाद पूरे दिन राखी बांधी जा सकेगी. बहनें अपने भाइयों को तिलक कर मिष्ठान खिलाकर राखियां बांधेगी. भाई अपनी बहनों को उपहार में कपड़े और अन्य सामग्री देंगे.

कोरोना के चलते इस बार बाजार में रोनक भले ही नहीं है, लेकिन खरीदारी कम हो रही है. सुबह 9:29 बाद पूरे दिन शुभ मुहूर्त होने के कारण पूरे जिले में हर्ष और उल्लास से रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. वहीं, राजस्थान सरकार की पहल पर महिलाएं राजस्थान रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा करेंगी.

यह भी पढ़ें-राखी बांधने का क्या है शुभ मुहूर्त ?

बस में जितनी सीटें हैं, उतनी ही सवारियों को बैठाया जाएगा. राखी खरीदने आई प्रेरणा ने बताया कि भाई बहन की बंधन का अटूट रिश्ते का यह पावन त्योहार है. उन्होंने कहा कि वे राखी खरीद रही हैं और अभी भाई की कलाई में बांधकर उनके जीवन की रक्षा की कामना करेंगे. इस मौके पर भाई को तिलक लगाकर मुंह मीठा करवाकर राखी बांधी जाएगी. आज दिन भर शुभ मुहूर्त है, लेकिन कोरोना की वजह से कुछ फीकी नजर आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details