भीलवाड़ा. जिले के जहाजपुर क्षेत्र के पंडेर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा देखने को मिला. जहां एक ट्रक ने बाइक सवार परिवार को कुचल दिया. हादसे मे मौके पर ही पति-पत्नी और पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पंडेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव पडेर स्थित अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपे गए.
पंडेर थाना पुलिस ने कहा कि भीलवाड़ा देवली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बावड़ी चौराहे पर आज एक ट्रक ने बाइक सबार परिवार को कुचल दिया. जहां बाइक पर सवार कालू जाट और उनकी पत्नी सीमा के साथ ही उनका पुत्र हनुमान सवार थे जिनकी ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और सभी शवों को पंडेर अस्पताल की मोर्चरी से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.