भीलवाड़ा. जिले में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजान दिया है. भीलवाड़ा शहर के जिला अस्पताल परिसर में स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने चाकू की नोंक पर एक युवक से 80 हजार रुपए का बैग छीनकर फरार हो (miscreants robbed 80 thousand rupees) गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर लुटेरों की तलाश में जुट गई है.
भीमगंज थानाधिकारी मूलचंद ने बताया कि पीड़ित मानवेंद्र सिंह पड़ियार रमेश ट्रेडर्स पर आईटीसी कंपनी का सेल्समैन है. मिलन टाकीज के सामने स्थित जगदीश ट्रेडर्स से 62 हजार 660 रुपए का कलेक्शन लेकर बाइक से मार्केट की ओर जा रहा था. महात्मा गांधी अस्पताल परिसर में गुजरते समय स्कूटी पर सवार तीन बदमाशों ने उसे बैग छीनने की कोशिश की. जब उसने बैग देने से मना किया तो बदमाशों ने चाकू दिखाकर बदमाशों ने बैग छीन लिया. पीड़ित के बैग में 20 हजार रुपए पहले से रखे हुए थे.