भीलवाड़ा.ट्रक-टैंकरों से केमिकल चुराकर बेचने वाले एक गैंग का खुलासा करते हुए भीलवाड़ा की रायपुर थाना पुलिस ने चालक, खलासी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से 2600 किलो केमिकल बरामद किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई उदयपुर की एक कंपनी की शिकायत पर की है.
रायपुर थाना प्रभारी मुकेश वर्मा ने कहा कि उदयपुर के उमरड़ा स्थित इंडियन पोस्पेट लिमिटेड यूनिट 2 के सुपरवाइजर धारा सिंह गुर्जर ने 7 अगस्त को रिपोर्ट दी कि 6 अगस्त को कंपनी से टैंकर में केमिकल भरकर चालक विजय सिंह राणावत व खलासी दिनेश दरंगा उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुए. इसके बाद भीलवाड़ा बाइपास पर हजारी खेड़ा में पूजा डंपर बॉडी रिपेयर पर कंपनी के टैंकर में से चालक विजय सिंह ने करीब 10 ड्रम यानी लगभग 2600 किलो केमिकल चोरी कर बेच दिया.