भीलवाड़ा. जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है. ऐसे में वर्तमान स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है और उनकी पालना नहीं करने वाले के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
जहां इसके लिए जिला कलेक्टर शिव प्रसाद एन नकाते के निर्देश पर कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए चार टीमों का गठन किया गया है. वहीं इस कड़ी में गुरुवार को जिला कलेक्टर के निर्देश पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में चाट-पकौड़ी की दुकान, मोबाइल और कपड़े की दुकान पर कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं होने पर दुकान सीज करने की सख्त कार्रवाई की.
दुकान सीज करने के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर नंदकिशोर राजोरा ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि शहर में वर्तमान समय में जिस तरह कोरोना संक्रमण फैल रहा है. उसको देखते हुए जिला कलेक्टर के निर्देश पर शहर के चारों थाना क्षेत्र में कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए चार टीमों का गठन किया है.