भीलवाड़ा. जिले में पंचायत राज चुनाव के तीसरे चरण का आगाज हो चुका है. जहां जिले की हुंरडा पंचायत समिति की 23 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सरपंच और वार्ड पंच पद के लिए मतदान जारी है. इस बार कोरोना महामारी के चलते राज्य निर्वाचन आयोग और चिकित्सा विभाग की गाइडलाइन के मुताबिक चुनाव हो रहे हैं.
ETV भारत की टीम भीलवाड़ा जिले की हुरडा पंचायत समिति की कानियां ग्राम पंचायत मुख्यालय पहुंची. जहां मिट्टी में भी सफेद गोली लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई जा रही है. 1 बजे तक करीब 35 फीसदी मतदान हो चुका है. हुरडा पंचायत समिति में अधिकतर दो प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है. कहीं-कहीं आला राजनेता के परिवार जन भी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं.