राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ाः मांडल और आसींद में पंचायत राज चुनाव के द्वितीय चरण में 500 प्रत्याशी है आमने-सामने

भीलवाड़ा जिले में पंचायत राज चुनाव के दूसरे चरण में मांडल और आसींद पंचायत समिति क्षेत्र में सरपंच पद के लिए 500 प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किए हैं. जहां गुरुवार को नाम वापसी के बाद सभी जगह की तस्वीर सामने आ जाएगी. कई जगह तो आला राजनेताओं के रिश्तेदार भी इस पद के लिए अपना भाग्य आजमा रहे हैं.

bhilwara news, etv bharat hindi news
पंचायत राज चुनाव के द्वितीय चरण में 500 प्रत्याशी है आमने सामने

By

Published : Sep 24, 2020, 10:14 AM IST

भीलवाड़ा. पंचायती राज चुुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को जिले के आसींद पंचायत समिति की 28 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 291 तथा मांडल पंचायत समिति की 16 पंचायतों में 206 जनों ने नामांकन दाखिल किए. मांडल में 226 वार्ड पंच पद के लिए 588 और आसींद में 336 वार्ड पंच पद के लिए 990 पर्चे दाखिल हुए. इनकी समीक्षा गुरुवार को की जाएगी.

पंचायत राज चुनाव के द्वितीय चरण में 500 नामांकन दाखिल

वहीं दोपहर 3:00 बजे तक नाम वापसी के बाद सभी जगह की तस्वीर साफ हो जाएगी. मतदान 3 अक्टूबर को सुबह 7:30 से शाम 5:30 बजे तक होगा. उसी दिन मतगणना होगी और अगले दिन उपसरपंच के चुनाव होंगे. दोनों पंचायत समितियों में कई आला राजनेताओं के रिश्तेदार और निकटतम व्यक्ति अपना भाग्य आजमा रहे हैं.

पढ़ेंःपंचायत चुनाव में मतदाताओं के लिए जारी हुई गाइडलाइन, पीपीई किट पहनकर मतदान कर सकेंगे Covid-19 पॉजिटिव

जहा आसींद पंचायत समिति के ब्राह्मणों की सरेरी गांव में कांग्रेस के जिला महासचिव और पूर्व कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप व्यास की मां अपना भाग्य आजमा रही है. वहीं पूर्व मंत्री और वर्तमान में मांडल से कांग्रेसी विधायक रामलाल जाट के निजी सचिव ईश्वर गुर्जर की भाभी भी मांडल पंचायत समिति क्षेत्र में अपना भाग्य आजमा रही है.

मतदाताओं की मान मनवार शुरू

नामांकन दाखिल होने के बाद मतदाताओं की मान मनुहार शुरू हो गई है. लोग मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं. कई जगह तो सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना देखने को मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details