भीलवाड़ा. पंचायती राज चुुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को जिले के आसींद पंचायत समिति की 28 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 291 तथा मांडल पंचायत समिति की 16 पंचायतों में 206 जनों ने नामांकन दाखिल किए. मांडल में 226 वार्ड पंच पद के लिए 588 और आसींद में 336 वार्ड पंच पद के लिए 990 पर्चे दाखिल हुए. इनकी समीक्षा गुरुवार को की जाएगी.
वहीं दोपहर 3:00 बजे तक नाम वापसी के बाद सभी जगह की तस्वीर साफ हो जाएगी. मतदान 3 अक्टूबर को सुबह 7:30 से शाम 5:30 बजे तक होगा. उसी दिन मतगणना होगी और अगले दिन उपसरपंच के चुनाव होंगे. दोनों पंचायत समितियों में कई आला राजनेताओं के रिश्तेदार और निकटतम व्यक्ति अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
पढ़ेंःपंचायत चुनाव में मतदाताओं के लिए जारी हुई गाइडलाइन, पीपीई किट पहनकर मतदान कर सकेंगे Covid-19 पॉजिटिव