राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पॉपुलर फ्रंट पर कड़ी कार्रवाई हो: विश्व हिंदू परिषद - ,popular front,

भीलवाड़ा शहर में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया शाखा पर कार्रवाई की मांग को लेकर आज विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर को ज्ञापन सौंपा । इस दौरान उन्होंने कहा कि शाखा सांप्रदायिक व अराजक संगठन है इस पर बैन लगनी चाहिए.

पॉपुलर फ्रंट पर कार्रवाई की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने जिला पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन.

By

Published : Jul 29, 2019, 3:41 PM IST

भीलवाड़ा. विश्व हिंदू परिषद ने आज भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. भीलवाड़ा शहर के शांतिपूर्ण माहौल में सांप्रदायिकता का ज़हर घोलकर अराजकता पैदा करने का आरोप लगाते हुए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सदस्यों को गिरफ्तार करने की मांग की

पॉपुलर फ्रंट पर कार्रवाई की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद का प्रर्दशन

ज्ञापन सौंपने के बाद विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि देश में काफी समय से हिंदुओं को संप्रदाय विशेष के प्रति मॉबलीचिंग करते हुए दिखाया गया है. जबकि मॉब लीचिंग में कई हिंदू भी मारे गए हैं. भीलवाड़ा में भी तीन हिंदू युवकों की हत्या हुई.जो इसी पॉपुलर फंड के लोगों ने की है .वारावफात जैसे त्योहारों में शहर का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने दंगे भड़काने में इन्हीं लोगों का हाथ रहा है

यह भी पढ़ें : कोटा : खातोली की पार्वती नदी उफान पर....बढ़े जलस्तर से राजस्थान और मध्यप्रदेश का संपर्क कटा

साथ ही कुछ समय पूर्व इनके कार्यकर्ताओं द्वारा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें विश्व हिंदू परिषद संगठन के कुछ लोगों पर अभद्र टिप्पणी की गई थी

इसी से आहत होकर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और जिला पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर को ज्ञापन सौपकर भीलवाड़ा को बंद करने की मांग की है.साथ में यह भी कहा कि अगर प्रशासन हमारी मांग नहीं मानता है तो हम विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले उग्र आंदोलन करेगें जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी.अब देखना यह होगा कि विश्व हिंदू परिषद की मांग पर भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक द्वारा इन पॉपुलर फ्रंट संगठन पर कार्रवाई होती है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details