भीलवाड़ा. कपड़ा नगरी भीलवाड़ा से प्रवासी श्रमिकों को लेकर तीसरी ट्रेन बिहार के पूर्णिया जिले के लिए रवाना हुई. इस विशेष श्रमिक ट्रेन को जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने रवाना किया. इस दौरान विधायक रामलाल जाट, एडीएम प्रशासन राकेश कुमार, एडीएम सिटी नंदकिशोर राजोरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा और रेलवे स्टेशन अधीक्षक राधेश्याम शर्मा मौजूद रहे.
बिहार के लिए तीसरी ट्रेन हुई रवाना स्पेशल श्रमिक ट्रेन 3.0 में भीलवाड़ा सहित 7 जिलों के 1 हजार 261 लोगों और 150 बच्चे की स्क्रीनिंग करने के बाद उन्हें सैनिटाइजर और रास्ते में खाने-पीने का सामान उपलब्ध करवाने के बाद रवाना किया गया.
पढ़ें-भीलवाड़ाः 3 महीने की बच्ची के अंतिम संस्कार के लिए आगे आए उपखंड अधिकारी
जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने कहा कि इस विशेष श्रमिक ट्रेन में भीलवाड़ा, अजमेर, राजसमंद, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ में कार्य करने वाले बिहार मूल के 1 हजार 261 निवासी इस ट्रेन से अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए. इस विशेष श्रमिक ट्रेन में आगे जयपुर से 7 जिलों के 5 सौ से अधिक श्रमिक इसी ट्रेन में सवार होकर अपने प्रदेश जाएंगे. इससे पूर्व सभी 8 जिलों से श्रमिकों के बस से भीलवाड़ा पहुंचने पर नियमानुसार स्क्रीनिंग की गई. साथ ही भोजन पानी के पैकेट और सैनिटाइजर उपलब्ध करवाए गए.