राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ाः समाज के लोगों ने सुभाष नगर थाने का किया घेराव, जानें मामला - भीलवाड़ा में युवक से हुई मारपीट

भीलवाड़ा में बुधवार को समाज के लोगों ने बुधवार को सुभाष नगर थाने का घेराव किया. इस दौरान उन्होंने सुभाष नगर थाने इलाके में एक युवक से हुई मारपीट और जानलेवा हमले के विरोध में दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की.

समाज के लोगों थाने का किया घेराव, People of society surrounded the police station
समाज के लोगों थाने का किया घेराव

By

Published : Mar 10, 2021, 10:19 PM IST

भीलवाड़ा. शहर के सुभाष नगर थाने इलाके में एक युवक से हुई मारपीट और जानलेवा हमले के विरोध में दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर समाज के लोगों ने बुधवार को सुभाष नगर थाने का घेराव किया. भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने थाने के बाहर खड़े वाहन पर हमला बोल तोड़फोड़ शुरू कर दी और कार को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने कार में बैठे युवक से भी मारपीट की. गर्माते माहौल को देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके प्रदर्शनकारियों को वहां से खदेड़ा. इस दौरान मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक भंवर रणधीर सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया.

समाज के लोगों थाने का किया घेराव

सुभाष नगर थाना प्रभारी पुष्पा कांसोटिया ने कहा कि थाना इलाके में मंगलवार परशुराम सर्किल के निकट खटीक समाज के युवक के साथ रवि तापड़िया की ओर से मारपीट करने के मामले को लेकर समाज के लोगों ने थाने के बाहर प्रदर्शन किया. इस समय एक अन्य युवक राहुल कुमावत से पुरानी रंजिश को लेकर समाज के लोगों ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दी और उसकी कार में तोड़फोड़ भी की.

पढ़ें-जयपुर: बेखौफ अपराधियों ने बंदूक की नोक पर व्यक्ति से लूट लिए 46 लाख रुपए

वहीं दूसरी तरफ खटीक समाज के पंकज डीडवानिया ने कहा कि पुलिस ने जानलेवा हमले के बावजूद हल्की धाराओं में मामला दर्ज किया है और अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. इस पूरे मामले का वीडियो भी सीसीटीवी फुटेज में आ रहा है. जिसमें आरोपी खटीक समाज के रतनलाल पर जानलेवा हमला कर रहा है. घायल युवक का अस्पताल में इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details