भीलवाड़ा. शहर के सुभाष नगर थाने इलाके में एक युवक से हुई मारपीट और जानलेवा हमले के विरोध में दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर समाज के लोगों ने बुधवार को सुभाष नगर थाने का घेराव किया. भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने थाने के बाहर खड़े वाहन पर हमला बोल तोड़फोड़ शुरू कर दी और कार को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने कार में बैठे युवक से भी मारपीट की. गर्माते माहौल को देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके प्रदर्शनकारियों को वहां से खदेड़ा. इस दौरान मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक भंवर रणधीर सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया.
सुभाष नगर थाना प्रभारी पुष्पा कांसोटिया ने कहा कि थाना इलाके में मंगलवार परशुराम सर्किल के निकट खटीक समाज के युवक के साथ रवि तापड़िया की ओर से मारपीट करने के मामले को लेकर समाज के लोगों ने थाने के बाहर प्रदर्शन किया. इस समय एक अन्य युवक राहुल कुमावत से पुरानी रंजिश को लेकर समाज के लोगों ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दी और उसकी कार में तोड़फोड़ भी की.