भीलवाड़ा.दुनियाभर के 140 से अधिक देशों में कोरोना वायरस फैला हुआ है. वायरस के बढ़ते प्रभाव के साथ ही इससे बचाव के लिए मास्को की मांग भी बढ़ती जा रही है. राजस्थान के भीलवाड़ा में मास्क बनाया जाता है, लेकिन बढ़ती डिमांड के चलते यहां उतने मास्क नहीं बन पा रहे जितनी लोगों को जरूरत है.
दरअसल, भीलवाड़ा की इस मास्क बनाने वाली फैक्ट्री को चीन से कच्चा माल सप्लाई होता था, लेकिन कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव के कारण चीन से कोई भी कच्चा माल भारत नहीं लाया जा रहा है. ऐसे में फैक्ट्री में प्रतिदिन 30 से 35 हजार मास्क ही तैयार हो रहे हैं. जबकि यहां 50 हजार से अधिक मास्क की डिमांड है.
उद्योगपति जुगल किशोर ने बताया जिले से पहले मास्कर बनाकर दक्षिण कोरिया में भी सप्लाई किए जाते थे, लेकिन अभी कोरोना की वजह से ही तमाम मास्को की भारत में ही खपत हो रही है. जहां 5 से 11 रुपए प्रति मास्क की दर पर बेचे जा रहे हैं. चीन से एसेसरी आइटम नहीं आ रहा है, इसलिए दिक्कत आ रही है.