भीलवाड़ा. जिले के जहाजपुर थाना क्षेत्र में रविवार रात अवैध मिट्टी दोहन पर कार्रवाई करने गए तहसीलदार और पटवारी पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. मौके पर जहाजपुर पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत किया और तहसीलदार और पटवारी को सुरक्षित उनके घर छोड़ा गया. वहीं जहाजपुर थाने में तहसीलदार ने राजकार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
दरअसल, क्षेत्र के गोदान का बाड़ा गांव में रविवार की रात को अवैध मिट्टी खाली कर कर आ रहे दो ट्रैक्टरों को रोककर तहसीलदार ने पूछताछ की तो खनन करने वाले लोग भड़क गए. इसके बाद जमा भीड़ ने तहसीलदार और उनके साथ गए 2 पटवारियों के साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. जिससे मौके पर हड़कंप मच गया.
तहसीलदार मुकुंद सिंह ने घटना की सूचना जहाजपुर थाना प्रभारी को दी. इस पर पुलिस जाब्ता वहां पहुंचा और तहसीलदार सहित दो पटवारियों को सुरक्षित जहाजपुर लाए. तहसीलदार मुकुंद सिंह शेखावत ने बताया कि क्षेत्र में चल रहे ईट भट्टों पर अवैध मिट्टी दोहन की लगातार मिल रही शिकायतों की जांच करने के लिए वे और उनकी टीम गांव में पहुंची थी.