राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बजरी माफियाओं पर तहसीलदार की कारवाई, स्टाक बजरी को जब्त कर नदी में किया जमींदोज - भीलवाड़ा बनास नदी पर अवैध बजरी स्टॉक

भीलवाड़ा के जहाजपुर क्षेत्र से गुजरने वाली बनास नदी के पास तहसीलदार और पटवारी को अवैध बजरी स्टॉक की सूचना मिली. जिसके बाद सभी मौके पर पहुंचे और बजरी को जेसीबी से वहीं वापस नदी में जमींदोज कर फैला दिया.

भीलवाड़ा बनास नदी पर अवैध बजरी स्टॉक, Illegal gravel stock on Bhilwara Banas river
भीलवाड़ा बनास नदी पर अवैध बजरी स्टॉक

By

Published : Jan 4, 2021, 5:23 PM IST

भीलवाड़ा. जिले के जहाजपुर क्षेत्र से निकल रही बनास नदी में अवैध बजरी दोहन जोर-शोर से चल रहा है. सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद भी यहां घड़ल्ले से अवैध बजरी का दोहन हो रहा है. जहां सोमवार को शाहपुरा रोड पर रामपुरा के समीप से निकल रही बनास नदी के पास रामपुरा गांव में एक अवैध बजरी स्टॉक की सूचना मिली. जिसके बाद तहसीलदार मुकुंद सिंह शेखावत और पटवारी प्रयागराज मीणा मौके पर पहुंचे.

अधिकारियों के पहुंचते ही बजरी कार्य में लगे व्यक्ति मौके से फरार हो गए. जिसके बाद प्रशासन के नुमाइंदे बजरी का स्टॉक किसका है, यह मालूम नहीं कर सके और स्टॉक को जब्त करने की कार्रवाई शुरू की. जहां स्टॉक के मालिक का पता नहीं लगने पर तहसीलदार के निर्देश पर बजरी को जेसीबी से वहीं वापस नदी में जमींदोज कर फैला दिया. ग्रामीणों ने प्रशासन की इस कार्रवाई पर संदेह व्यक्त किया.

ग्रामीणों का कहना था कि जिला कलेक्टर का निर्देश है कि अवैध बजरी स्टॉक को जब्त कर माइनिंग विभाग को सूचना दी जाए और बजरी को सरकारी दर पर नीलाम किया जाए, लेकिन यहां प्रशासन ने इस तरह की कार्रवाई करना उचित नहीं समझा. ग्रामीणों ने बताया कि बनास नदी में एलएनटी. मशीन लगाकर अवैध बजरी के ट्रेलर और ट्रक भरे जाते हैं, जिन्हें रोकने वाला भी कोई नहीं है. तहसीलदार मुकुंद सिंह शेखावत ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर ही वहां कार्रवाई करने पहुंचे, लेकिन अवैध बजरी स्टॉक के मालिक का पता नहीं चला. इस पर बजरी को नदी में ही वापस खुर्द बुर्द करा दिया गया. अवैध बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई में प्रशासन कोई कसर नहीं रख रहा है.

पढ़ेंःराजस्थान: इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए इन तीन जिलों में डिजिटल लाइब्रेरी बनाने की तैयारी

सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत

भीलवाड़ा जिले के पारोली थाना क्षेत्र में दो चचेरे भाई एक सामाजिक प्रोग्राम से लौट कर वापस घर जा रहे थे. इसी दौरान कोटडी साकड़ा राजमार्ग पर एक अज्ञात ट्रेलर ने दोनों चचेरे भाइयों को चपेट में ले लिया. इस हादसे में एक भाई की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वही दूसरे भाई की कोटडी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पारोली थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और ट्रेलर को जब्त कर कार्रवाई शुरू की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details