राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से किशोरी झुलसी, जिंदगी और मौत के बीच लड़ रही जंग - सिक्योर मीटर्स कंपनी

भीलवाड़ा में एक किशोरी 11 केवी लाइन की चपेट में आ गई. जिसके कारण वो गंभीर रूप से झुलस गई. इस घटना के बाद परिजनों ने किशोरी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है. इस हादसे को लेकर शहर वासियों में बिजली विभाग के खिलाफ रोष व्याप्त है.

rajasthan news, bhilwara news
11 हजार केवी की चपेट में आने से जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही किशोरी

By

Published : Aug 13, 2020, 3:58 PM IST

भीलवाड़ा.शहर में 11 हजार केवी लाइन की चपेट में आने से एक किशोरी अपनी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है. किशोरी शहर के शास्त्री नगर क्षेत्र में महेश्वरी भवन के सामने संकरी गली से होकर गुजरने वाली 11 हजार केवी की लाइन की चपेट में आ गई थी. जिसके कारण वो गंभीर रूप से झुलस गई. जिसके बाद उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है.

वहीं, क्षेत्र वासियों का आरोप है कि सिक्योर मीटर्स कंपनी में बार-बार शिकायत करने पर भी लाइन नहीं बदलने से ये हादसा हुआ है. जिसके चलते बिजली विभाग के खिलाफ क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त हो गया है.

11 हजार केवी की चपेट में आने से जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही किशोरी

घायल किशोरी के परिजन कैलाश चंद्र शर्मा ने कहा कि मेरे भाई ओम प्रकाश शर्मा की 15 वर्षीय पुत्री पूनम शर्मा रात को खाना खाकर बालकनी में गई थी. इसी दौरान 3 फीट दूर होकर गुजरने वाली 11 हजार केवी की लाइन से उसको करंट लग गया. जिसके कारण वो वहीं बेहोश होकर गिर गई.

पढ़ें-भीलवाड़ा: कलेक्टर ने कोरोना जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

क्षेत्रवासी हेमेंद्र कुमार व्यास ने कहा कि हमारी गली 20 फीट ही चौड़ी है और उसमें भी 11 हजार केवी की लाइन डाल रखी है. ये लाइन घरों से काफी नजदीक से होकर गुजर रही है. इसकी हमने कई बार शिकायत भी दर्ज करवाई, लेकिन बिजली विभाग इस ओर ध्यान ही नहीं दे रहा है. यहां पर आए दिन बिजली से छोटे-मोटे हादसे होते रहते हैं जिसको लेकर हमने कई बार बिजली विभाग को अवगत भी करवाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details