भीलवाड़ा. पंचायत राज चुनाव के दूसरे चरण के तहत जिले की आसींद और मांडल पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंच पद के लिए मतदान हो रहा है. ईटीवी भारत की टीम जिले के आसींद पंचायत समिति की शंभूगढ़, बरसनी, आमेसर, पालड़ी, ब्राह्मणों की सरेरी और करजालिया ग्राम पंचायत पहुंची. जहां सभी जगह मतदाता कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए मतदान कर रहे है.
इस बीच मतदाताओं ने ईटीवी भारत पर चर्चा करते हुए कहा कि हमारा जो भी सरपंच जीते, वह बस गांव को विकास के पथ पर आगे बढ़ाए. इसके साथ ही मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाए और गांव में अच्छे तरीके से विकास करवाए. इन सारे मुद्दे को लेकर हम मतदान कर रहे हैं.