राजस्थान

rajasthan

By

Published : Mar 17, 2020, 9:15 PM IST

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में मिला कोरोना वायरस का संदिग्ध युवक

पूरे देश में कोरोना वायरस से लोगों में डर का माहौल है. ऐसे में भीलवाड़ा में मंगलवार को एक कोरोना संदिग्‍ध मरीज होने की सूचना मिली. जिसके बाद चिकित्‍सा विभाग की टीम ने मरीज के घर पहुंचकर उसे चिकित्‍सालय पहुंचाया. संदिग्‍ध मरीज को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उसके सैंपल लेकर जयपुर जांच के लिए भिजवाए गए है.

corona virus Suspect found, कोरोना वायरस का संदिग्ध युवक
भीलवाड़ा में मिला कोरोना वायरस का संदिग्ध युवक

भीलवाड़ा. चिकित्‍सा विभाग में उस समय हड़कम्‍प मच गया, जब विभाग में कोरोना संदिग्‍ध मरीज होने की सूचना मिली. आनन-फानन में चिकित्‍सा विभाग की टीम ने मरीज के घर पहुंचकर उसे चिकित्‍सालय पहुंचाया. अ‍हतियात तोर पर संदिग्‍ध मरीज को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उसके सैंपल लेकर जयपुर जांच के लिए भिजवाए गए है.

भीलवाड़ा में मिला कोरोना वायरस का संदिग्ध युवक

यह मरीज व्‍यापारी है और 12 मार्च को ही स्‍पेन से वापस अपने घर आया था. वहीं इस दौरान विभाग में चिकित्सालय स्टॉफ भी मास्क लगाए नजर आए. महात्मा गांधी अस्पताल में रोगियों का हाल जानने के लिए आने वाले बच्चों और बुजुर्गों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. वहीं अस्पताल स्टाफ को भी अब सावधानी बरतने को कहा गया है.

महात्‍मा गांधी चिकित्‍सालय के चिकित्‍सक डॉ. देव किशन सरगरा ने कहा कि भीलवाड़ा शहर में रहने वाले एक व्‍यापारी 10 मार्च को स्‍पेन से रवाना होकर दिल्‍ली और उदयपुर होते हुए यहां पर पहुंचा था. जिसकी सूचना पर हमने 12 मार्च को एक टीम उनके घर पर भेजी उनकी जांच करवाई थी. उसके बाद मंगलवार को उनके परिजनों को फोन आया कि उसकी हालत बिगड़ रही है. इस पर हमने उसे एतियात के तौर पर यहां पर भर्ती करवाया गया है.

पढ़ेंः टूरिज्म पर कोरोना अटैक : जयपुर के आमेर महल में नहीं पहुंच रहे सैलानी, पर्यटन विभाग को करोड़ों का नुकसान

व्‍यवसायी पहले से ही डायबिटीज और हेपिटाइटिस से पीड़ित है. हमने उसके सैंपल लेकर जयपुर पहुंचाए है. जिसकी रिपोर्ट आने पर ही कुछ साफ हो पाएगा कि उसे कोरोना है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details