राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सुषमा स्वराज का चले जाना भाजपा में एक अपूरणीय क्षति : पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर - कालू लाल गुर्जर न्यूज

पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर भीलवाड़ा से पूर्व मंत्री और पूर्व मुख्य सचेतक कालू लाल गुर्जर ने शोक व्यक्त किया. उनका कहना है कि सुषमा स्वराज भाजपा की प्रखर राजनेता थी उसका निधन भाजपा में एक अपूरणीय क्षति है.

सुषमा स्वराज के निधन को बताया भाजपा में क्षति

By

Published : Aug 7, 2019, 1:31 PM IST

भीलवाड़ा. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर जिले के भाजपा पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने शोक व्यक्त किया. इस दौरान पूर्व मंत्री और पूर्व मुख्य सचेतक कालू लाल गुर्जर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं. उनके परिवार को संबल दे मैं ऐसी ईश्वर से प्रार्थना करता हूं. वास्तव में सुषमा जी ऐसी शख्सियत थी जिसने बीजेपी को आगे बढ़ने का काम किया. सन् 1977 में इमरजेंसी के बाद सुषमा स्वराज सबसे पहले विधायक बनी.

सुषमा स्वराज के निधन को बताया भाजपा में क्षति

पढ़ें- अलवर:कार सवार बदमाशों ने व्यक्ति का अपहरण कर बेरहमी से पीटा, इलाज जारी


सुषमा स्वराज से पहली मुलाकात

सुषमा स्वराज से उनकी मुलाकात साझा करते हुए कालू लाल गुर्जर ने कहा कि मेरी मुलाकात तब हुई जब मैं पहली बार पंचायत राज मंत्री बना तब देश के उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत के चेंबर में मेरी मुलाकात सुषमा स्वराज से हुई. उसके बाद भाजपा संगठन के कई प्रोग्राम में मेरी मुलाकात हुई थी.

वो सरल ह्रदय और प्रखर वक्ता थी. सुषमा स्वराज ऊंचे पद पर रहते हुए भी सरल हृदय के होने के कारण भारतीय जनता पार्टी को बहुत फायदा हुआ. लेकिन, खुशी इस बात की है कि जिन विचारों को लेकर भारतीय जनता पार्टी और जनसंघ की स्थापना हुई थी तब से लेकर लोगों के मन में जम्मू कश्मीर की समस्या का समाधान के लिए मन था. इसी को लेकर जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर में धारा 370 का समाधान किया. लोकसभा में उसका बिल पास हुआ उस दिन शाम को सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया.

पढ़ें- अलवर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 11 लाख से ज्यादा बच्चों को दी जाएगी टेबलेट

"मैं यह दिन देखने के लिए जिंदा हूं " देखिए संयोग ऐसा मिला कि उनका ट्वीट के बाद उनके प्राण चले गए. उन्होंने यह दिन देखकर खुशी जताई थी. मैं उनके परिवार को संबल प्रदान करता हूं. साथ ही दुख व्यक्त करता हूं कि भाजपा की एक प्रखर राजनेता अब हमारे बीच नहीं रही. हम उनके पद चिन्हों पर चलते हुए भारतीय जनता पार्टी को आगे बढ़ाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details