भीलवाड़ा.भीलवाड़ा जिला भले ही कोरोना का प्रकोप झेल रहा हो लेकिन यहां के लोग अब तक हारे नहीं है. यहीं नजारा रविवार शाम 5 बजे देखने को मिला जब प्रधानमंत्री के आह्वान पर लोग अपने घरों की छत और बाहर आकर थाली ताली बजाकर करोना से लड़ने वालों को धन्यवाद दिया. इस दौरान लोगों ने भीलवाड़ा शहर वासियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. इसके साथ ही मंदिरों में भी पुजारियों ने घंटी और ढोल नगाड़े बजाकर प्रार्थना कि भगवान इस बीमारी से देश को मुक्त करें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 22 मार्च को जनता का कर्फ्यू का आह्वान किया गया था. जिसके तहत शहरवासियों ने शाम 5 बजे 5 मिनट तक कोरोनावायरस को भगाने और संक्रमण को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे पुलिस और मेडिकल विभाग के कर्मचारियों के लिए ढ़ोल-नगाड़े, ताली बजाय. जिससे एक अलग ही नजारा दिखाई देने के साथ ही कोरोनावायरस से मुकाबला का अलग ही संदेश गया. वहीं इस दौरान मंदिरों में भी घंटी बजाई गई.