भीलवाड़ा.प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री रविवार को एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे. जहां शहर के एक निजी होटल में पहुंचने पर शहर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विश्नोई का भव्य स्वागत किया. वे यहां से हरणी महादेव की पहाड़ी पर स्थित स्मृति वन को देखने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पक्षियों को पानी और दाना डाला. उसके बाद वन में बरगद, गुलमोहर और पीपल के पेड़ लगाए. इस दौरान शहर के कई सामाजिक कार्यकर्ता और वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.
वन मंत्री सुखराम विश्नोई का ईटीवी भारत पर बयान वन मंत्री विश्नोई ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि भीलवाड़ा का स्मृति वन बहुत ही अच्छा प्राकृतिक सौंदर्य वाला स्थल है. यहां प्रतिदिन काफी संख्या में शहर के लोग घूमने आते हैं, यहां तरह-तरह के औषधीय वनस्पति पौधे लगे हुए हैं जो लोगों को ऊर्जा प्रदान करते हैं.
पढ़ें: सरिस्का में बाघों पर संकट, डेढ़ साल में 4 की हो चुकी है मौत, अब बाघ एसटी-6 की भी तबीयत खराब
प्रदेश में वन घनत्व को लेकर मंत्री विश्नोई ने कहा कि वाइल्ड लाइफ से पौधे नहीं काटे जा रहे हैं. वहीं जहां भी वन क्षेत्र में पौधों की अंधाधुंध कटाई होती है वहां हमारे को शिकायत मिलने पर प्रभावी कार्रवाई कर रहे हैं. इसके साथ ही वन क्षेत्र में अवैध खनन के मामले को लेकर हमारा विभाग गंभीर है और जहां भी वन क्षेत्र में अवैध माइनिंग की जाती है उन पर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ेंः SDM ने इटावा अस्पताल का किया निरीक्षण, अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी
इस दौरान शहर के पास ही स्थित प्रोसेस हाउस द्वारा प्रदूषित पानी छोड़ने के सवाल पर वन मंत्री ने कहा कि भीलवाड़ा शहर के पास प्रदूषित पानी छोड़ने की मैं खुद मौके पर जाकर तस्दीक करूंगा. साथ ही ऐसा कुछ भी पाए जाने पर उन लोगों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी. अगर किसानों की जमीन बंजर हो रही है तो इन प्रोसेस हाउस मालिकों के खिलाफ भी विभाग द्वारा एक्शन लिया जाएगा.
वहीं, प्रदेश में मंडावा और खींवसर विधानसभा उपचुनाव को लेकर सुखराम विश्नोई ने कहा कि यह दोनों सीटें कांग्रेस पार्टी जीतेगी. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच अनबन के सवाल पर वन एवं पर्यावरण मंत्री ने कहा कि कोई विवाद नहीं है. यह केवल मीडिया ने हवा बना रखी है. हमारी कांग्रेस पार्टी और प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सभी एकजुट होकर प्रदेश में विकास की ओर आगे बढ़ रहे हैं.