राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बढ़ते कोरोना को लेकर प्रशासन सर्तक, उपखंड अधिकारी ने रोडवेज बस का बनाया चालान - भीलवाड़ा में कोरोना के मामले बढ़े

देश में कोरोना को लेकर सबसे पहले हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा जिले में बढ़ते कोरोना को लेकर अब जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. जहां भीलवाड़ा उपखंड अधिकारी ओम प्रभा ने बस स्टैंड पर रोडवेज बस के परिचालक को बिना मास्क पाए जाने पर चालान बनाया और सख्त हिदायत दी कि कोरोना गाइडलाइन की पालना करें.

District administration alert over Corona, भीलवाड़ा में रोडवेज बस ने बनाया चालान
भीलवाड़ा में रोडवेज बस ने बनाया चालान

By

Published : Apr 12, 2021, 9:48 AM IST

Updated : Apr 12, 2021, 9:56 AM IST

भीलवाड़ा. देश में कोरोना के लेकर सबसे पहले हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा जिले में वर्तमान में भी कोरोना सक्रमितों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. जहां पिछले एक सप्ताह से लगातार यह संख्या बढ़ रही है. रविवार को भीलवाड़ा की राजमाता विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज कोरोना जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई.

जहां 302 कोरोना संक्रमित पाए गए. उसके बाद जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने आपातकालीन बैठक बुलाते हुए जिले के तमाम अधिकारियों को कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना के निर्देश दिए. जिसका असर भीलवाड़ा शहर में आज देखने को मिला.

पढ़ें-महिलासशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी नई महिला नीति: CM गहलोत

भीलवाड़ा शहर की उपखंड अधिकारी ओम प्रभा ने भीलवाड़ा रोडवेज बस स्टैंड और अजमेर चौराहे पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने और बिना मास्क पाए जाने पर उनका चालान बनाया. जहां उपखंड अधिकारी ने राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बस के परिचालक को भी बिना मास्क पाए जाने पर 500 रुपये का सालाना बनाया और सख्त हिदायत दी कि कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना करवाते हुए ही सब यात्रियों को यात्रा करवाएं. वहीं बस स्टैंड के पास स्थित तमाम दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि बढ़ते कोरोना को लेकर आप गाइडलाइन की पालना करें, जिससे आपको किसी प्रकार का नुकसान नहीं उठाना पड़े.

Last Updated : Apr 12, 2021, 9:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details