राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में कोरोना गाइडलाइन को लेकर सख्ती, दुकानें की सीज

भीलवाड़ा में प्रशासन कोरोना गाइडलाइन को लेकर सतर्क हो गया है. बुधवार को गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर कृषि मंडी में कई दुकानों को सीज किया गया और कई वाहन चालकों के भी चालान काटे गये.

bhilwara news,  rajasthan news
भीलवाड़ा में कोरोना गाइडलाइन को लेकर सख्ती, दुकानें की सीज

By

Published : Apr 14, 2021, 5:20 PM IST

भीलवाड़ा. लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. स्पेशल टीम गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. बुधवार को प्रशासन ने कृषि उपज मंडी में स्थित पीएम ब्रदर्स की दुकानों को सीज कर चालान काटे. इसके साथ ही अजमेर तिराहे पर एक पिकअप व निजी बस से भी जुर्माना वसूल गया.

पढे़ं:कोरोना बना काल: राजस्थान में रिकॉर्ड 28 मरीजों की मौत, 5528 नए मामले आये सामने

एसडीएम ओम प्रभा ने कहा कि भीलवाड़ा में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. प्रशासन सख्ती से कोरोना गाइडलाइन की पालना करवा रहा है. कृषि मंडी सहित सब्जी मंडियों में कई दिनों से कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन होने के बाद प्रशासन ने सब्जी मंडियों में बैरिकेडिंग करवा दी है. कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर कृषि उपज मंडी स्थित पीएम ब्रदर्स को सीज कर दिया गया. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क नहीं पहनने वालों का चालान काटा गया और 3 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया.

राजस्थान में कोरोना ने मचाया हाहाकार

राजस्थान में मंगलवार को कोरोना से रिकॉर्ड एक दिन में 28 मरीजों ने दम तोड़ा. वहीं 5528 नए संक्रमित मरीज सामने आए. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,75,092 पहुंच गयी. सबसे ज्यादा 989 केस जयपुर से सामने आये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details