भीलवाड़ा.शहरमें आवारा पालतू जानवरों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. शहर की मुख्य सड़कों पर दिनभर यह पशु बैठे रहते हैं. साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में ये आवारा पशु किसानों की बोई गई फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. जिसको लेक किसान भी चिंतित है. लेकिन भीलवाड़ा नगर परिषद इस मामले को लेकर उदासीन नजर आ रही है.
परिषद के उदासीनता के वजह से शहर के सड़को पर घुम रहे आवारा पशुओं को एकत्रित करके कायन हाऊस में नहीं डाला जा रहा है. वहीं पशु शहर की सड़कों पर बैठे रहते हैं, जिससे वाहन चालकों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है. कई बार इन पशुओ की चपेट में आने से वाहन चालक हादसों का शिकार हो जाते है.