राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में पशुपालक सम्मेलन : मंत्री उदयलाल आंजना और रामलाल जाट ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना - किसानों की आय दोगुनी

भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ परिसर में आज डेयरी अध्यक्ष व राजस्व मंत्री रामलाल जाट की अध्यक्षता में पशुपालक सम्मेलन (Animal Husbandry Conference in Bhilwara) का आयोजन हुआ. सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने पशुपालकों को संबोधित किया. आंजना ने एमएसपी को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला.

Animal Husbandry Conference in Bhilwara
भीलवाड़ा में पशुपालक सम्मेलन

By

Published : Dec 4, 2021, 6:29 PM IST

Updated : Dec 4, 2021, 11:08 PM IST

भीलवाड़ा.सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने एमएसपी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी (Udayalal Anjana on farmers income) करने की बात करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एमएसपी बढ़ाने में संकोच कर रहे हैं.

इस मौके पर उदयलाल आंजना से महंगाई रैली की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 19 विधायकों के लेकर किये गए तंज पर सवाल पूछा गया तो वे सवाल को टाल गए. उन्होंने कहा कि हम सब दोस्त लोग जब बैठते हैं तो आपस में पुरानी बातें करने लगते हैं. गौरतलब है कि इस बैठक में पायलट कैंप के विधायक मुरारीलाल मीणा ने मुख्यमंत्री से कहा था कि अब पुरानी बात छोड़ दीजिए.

भीलवाड़ा में पशुपालक सम्मेलन

भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ परिसर में आज पशुपालन सम्मेलन (Animal Husbandry Conference in Bhilwara) का आयोजन किया गया. इसमें जिले के पशुपालकों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने भी शिरकत की. कार्यक्रम में आंजना ने कहा कि पशुपालक अगर अच्छी नस्ल की गाय भैंस रखकर काम करे तो अच्छा मुनाफा मिल सकता है.

आंजना ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत माण्डल विधायक रामलाल जाट को 3 साल पहले मंत्री बनाना चाहते थे. लेकिन बात नहीं बनी. अब चांस मिला तो मंत्री बना दिया. उन्होंने कहा कि रामलाल ग्रामीण अंचल से जुड़े हैं, इसलिए डेयरी का चेयरमैन बनने में इनकी खुद की मेहनत है. उदयलाल आंजना ने राजस्थान में डीएपी खाद की कमी (Udayalal Anjana on DAP compost) पर कहा कि यह खाद भारत में नहीं बनती, भारत सरकार इसका आयात करती है. कृषि विभाग किसानों को डीएपी की जगह सिंगल सुपर फास्फेट और यूरिया का उपयोग करने की सलाह दे रहा है, जबकि भारत सरकार को डीएपी खाद उपलब्ध करानी चाहिए.

कार्यक्रम की समाप्ति के बाद सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने प्रेसवार्ता में कहा कि प्रशासन गांवों के संग अभियान आगे बढ़ना चाहिए. ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक समस्याएं हैं. साथ ही फॉलोअप शिविर भी लगेगा. उदयलाल आंजना राजसमंद जिला प्रभारी हैं. ऐसे में कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली को लेकर उन्होंने कहा कि मैं राजसमंद से 10 हजार कार्यकर्ता लेकर जाऊंगा.

पढ़ें- Mehangai Hatao Rally : कांग्रेस की महारैली से टकराई पंचायती राज चुनाव की तारीख, 4 जिलों से रैली में कम पहुंचेंगे लोग

एमएसपी पर उदयलाल आंजना ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री किसानों की आय दोगुना करने की बात करते हैं, दूसरी तरफ एमएसपी (Udayalal Anjana on MSP) बढ़ाने में संकोच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एमएसपी ऐसी होनी चाहिए कि उससे नीचे बाजार में कोई उत्पाद न बिके. उन्होंने कहा कि एमएसपी पर देश में सिर्फ 10 फीसदी उपज की ही खरीद होती है.

राजस्व मंंत्री रामलाल जाट ने किया केंद्र सरकार पर हमला

राजस्व मंत्री व भीलवाड़ा डेयरी अध्यक्ष रामलाल जाट ने भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ परिसर में पशुपालकों को संबोधित किया. कहा कि पशुपालक को भी आधुनिक तकनीकी से पशुपालन का काम करना चाहिए. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद जाट ने प्रेस से मुखातिब होते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला. कहा कि देश में महंगाई बढ़ने का श्रेय सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है. उन्होंने दावा किया कि जयपुर में महंगाई हटाओ रैली में राजस्थान से दो लाख लोगों की भीड़ जुटेगी.

राजस्व नियमों का सरलीकरण

राजस्व मंत्री ने कहा कि प्रदेश में प्रशासन गांवों के संग अभियान चल रहा है. राजस्व नियमों में सरलीकरण को लेकर कई फैसले लिए हैं. इन नियमों के बारे में आम जनता को जानकारी मिलेगी तभी वह इस योजना का लाभ ले सकेंगे.

महंगाई हटाओ रैली में होगी भीड़

जयपुर में महंगाई हटाओ रैली (mahangai hatao rally in Jaipur) को लेकर जाट ने कहा कि पीसीसी सचिव मुकेश वर्मा आज यहां आए हैं, जल्दी ही जिले के प्रभारी मंत्री महेश जोशी भी यहां पहुंचेंगे. यहां से अधिक से अधिक साधन लगाकर लोगों को जयपुर लेकर जाया जाएगा. जयपुर की रैली में प्रदेश से 2 लाख लोग एकत्रित होंगे. कोरोना की पालना करते हुए ही रैली का आयोजन किया जाएगा. जाट ने कहा कि महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. केंद्र सरकार ने कृषि कानून वापस लिया है. अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही विपक्ष की बात सुन लेते तो किसानों को समस्या नहीं होती. किसान आन्दोलन में कई किसानों की मौत हुई है.

रामलाल जाट ने दिया अध्यक्ष पद से इस्तीफा

हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्रिमंडल में पुनर्गठन किया. भीलवाड़ा डेयरी अध्यक्ष व मांडल विधायक रामलाल जाट को प्रदेश में राजस्व मंत्री बनाया गया. ऐसे में लाभ के 2 पद पर नहीं रहने के कारण राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष पद से आज त्यागपत्र दे दिया. राजस्थान सरकार के कैबिनेट राजस्व मंत्री तथा भीलवाड़ा जिले के मांडल विधानसभा से विधायक रामलाल जाट ने आज भीलवाड़ा सरस डेयरी के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है.

रामलाल जाट ने दिया इस्तीफा

राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कांग्रेस आलाकमान की नीति के तहत एक पद एक सिद्धांत की पालना को ध्यान में रखते हुए भीलवाड़ा सरस डेयरी की बत्तीसवीं वार्षिक आमसभा के बाद भीलवाड़ा सरस डेयरी के चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया.

Last Updated : Dec 4, 2021, 11:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details