राजस्थान

rajasthan

टोंक की घटना पर चुप नहीं बैठेगा गुर्जर समाज, कार्रवाई नहीं की तो उतरेंगे सड़कों पर: कालूलाल गुर्जर

By

Published : May 11, 2020, 3:48 PM IST

Updated : May 11, 2020, 3:54 PM IST

टोंक में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को लेकर राजस्थान गुर्जर महासभा के प्रदेशाध्यक्ष और भाजपा के पूर्व मंत्री ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि इतने घिनौने कृत्य के बाद गुर्जर समाज चुप नहीं बैठेगा. टोंक की घटना को लेकर पूरे समाज में उबाल है. सरकार तत्काल कार्रवाई करे, नहीं तो हम सड़कों पर उतरेंगे.

कालूलाल गुर्जर का बयान, statement of kalulal gurjar, bhilwara news, rajasthan latest news, भीलवाड़ा की खबर
टोंक की घटना को लेकर कालूलाल गुर्जर ने राज्य सरकार पर साधा निशाना

भीलवाड़ा. टोंक में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले को लेकर अब जगह-जगह लोगों में आक्रोश फैलने लगा है. राजस्थान गुर्जर महासभा के प्रदेशाध्यक्ष और भाजपा के पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने उप मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए सरकार को चेतावनी दी हैं.

कालूलाल गुर्जर ने कहा कि टोंक में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसे दूसरे दिन गांव के पास छोड़ दिया गया. यह मामला वहां के सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया और मालपुरा विधायक के पास पहुंचा, तो वह दोनों पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचे और प्रशासनिक अधिकारियों के पास जाकर कार्रवाई करने को कहा. लेकिन कार्रवाई तो दूर, दोनों के खिलाफ ही उल्टे मुकदमा दर्ज कर लिया गया.

टोंक की घटना को लेकर कालूलाल गुर्जर ने राज्य सरकार पर साधा निशाना

कालूलाल गुर्ज के मुताबिक सरकार ने उन दोनों से कहा कि लॉकडाउन के नियमों का आपने उल्लंघन किया है. गुर्जर ने सरकार से मांग करते हुए तुरंत एक्शन लेने की बात कही. उन्होंने कहा कि गुर्जर महासभा के प्रदेशाध्यक्ष के नाते में सरकार से यह मांग करता हूं कि ऐसे मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए फास्ट ट्रैक न्यायालय में स्थानांतरित किया जाए. जिससे दोषियों को सख्त सजा मिल सके.

यह भी पढ़ें-पीएम मोदी ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर पोखरण परीक्षण को किया याद

कालूलाल गुर्जर ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री टोंक से विधायक भी हैं. मुझे बड़ा आश्चर्य है कि राज्य का उप मुख्यमंत्री की विधानसभा वाले जिले में ऐसी घटना होने पर भी त्वरित कार्रवाई नहीं हो. मैं उपमुख्यमंत्री को भी कहना चाहता हूं कि अगर आप की सरकार में नहीं चलती है, तो आप इस पर पुनर्विचार करे. कालूलाल गुर्जर ने तो यहां तक कहा दिया कि जरूरी नहीं की इसके बाद भी कांग्रेस सरकार में रहें, क्योंकि समाज पहले आता है फिर सरकार.

Last Updated : May 11, 2020, 3:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details