भीलवाड़ा. प्रदेश के राजस्व मंत्री और भीलवाड़ा जिले के मांडल से विधायक रामलाल जाट कोरोना संक्रमित (Bhilwara Corona News) पाए गए हैं. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद रामलाल जाट भीलवाड़ा स्थित अपने निवास पर होम आइसोलेट (Minister Ramlal Jat in Home Isolation) हो गए है. मंत्री जी ने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील की है.
भीलवाड़ा चिकित्सा विभाग के मुख्य चिकित्सा डॉ. मुस्ताक खान ने बताया कि प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट की कोरोना को लेकर सैंपलिंग की गई थी. जहां आज उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मंत्री जी भीलवाड़ा शहर में अपने निवास स्थान पर होम आईसोलेट हो गए हैं. दूसरी तरफ रामलाल जाट के समर्थक सोशल मीडिया पर ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं.
Ramlal Jat Got Corona Infected : राजस्थान के राजस्व मंत्री रामलाल जाट हुए कोरोना संक्रमित...
राज्य में लगातार तेजी से फैल रहे कोरोन संक्रमण की चपेट में अब विधायक और मंत्री भी आने लगे हैं. इसी कड़ी में अब प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट भी कोरोना संक्रमित (Minister Ramlal Jat Corona Positive) पाए गए हैं.
रामलाल जाट कोरोना संक्रमित
पढ़ें: Rajasthan Corona Update : कोरोना के 9676 नए मामले आए सामने, 8 मरीजों की मौत
गौरतलब है कि प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने मकर सक्रांति के दिन अपने विधानसभा क्षेत्र के धार्मिक आयोजन और गोशाला में भी शिरकत की थी. उदयपुर में हुए उद्योग समिट में भी भाग लिया था.